लवकुश नगर* जनपद पंचायत अंतर्गत मनरेगा योजनाओं में बड़ा घोटाला सामने आया है। जहाँ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से एक ही फोटो को अलग अलग कार्यों ने में बार- बार पोर्टल में अपलोड कर इस्तेमाल करके लाखों रुपये की हेराफेरी की जा रही है। फर्जी मनरेगा कर्मी दिखाकर और फर्जी अकाउंट से पैसे निकाले जा रहे हैं। रिपोर्ट कि माने तो एक ही काम को अलग-अलग योजनाओं में दिखाकर फर्जी हाजिरी बनाई जा रही है। NMMS ऐप, जो पारदर्शिता के लिए बनाया गया था, वह अब सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के लिए भ्रष्टाचार का जरिया बन चुका है।

*मनरेगा कार्यों में जमकर घोटाला
इस भ्रष्टाचार में अधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि दोनों शामिल हैं। वे सब मिलकर फर्जी फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसमें कही नाबालिक बच्चों कि फोटो तो कही फर्जी तरीके से कंप्यूटर द्वारा फोटो एडिट कर हर दिन लाखों रुपये की लूट खसोट हो रही है। NMMS ऐप, में फर्जी फोटो अपलोड कर रहे हैं। वे एक ही जगह के फोटो को अलग-अलग योजनाओं में दिखा रहे हैं। इससे फर्जी हाजिरी बन रही है। सबसे हैरानी की बात यह है कि सबूत होने के बाद भी जनपद सीईओ, इंजीनियर, सचिव और रोजगार सहायक जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं।
कुछ ऐसा ही मामला है ग्राम पंचायत हर्रई का जहाँ गांव में घूम रहे लोगो कि फोटो अपलोड कर दी गई जिसमें 4 नाबालिक बच्चें भी शामिल हैदूसरा मामला ग्राम देवपुर का है जहाँ कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से फोटो एडिट कर मजदूरों कि संख्या बढ़ा दी गई जो स्पष्ट देखा जा सकता है कि पोर्टल में अपलोड कि गई फोटो से छेड़छाड़ कि गई है
*इनका कहना है* मामले की जानकारी प्राप्त हुई है इसकी जांच करवाते है अगर सही पाई गई तो कार्यवाही करेंगे। *सीईओ हरीश केसरवानी*

