Home एक्सक्लूसिव क्षमता से अधिक पशु भरकर परिवहन कर रहे 2 पिकअप लोडर जप्त:...

क्षमता से अधिक पशु भरकर परिवहन कर रहे 2 पिकअप लोडर जप्त: 5 गिरफ्तार; 7 मवेशी बरामद, अभियुक्तों के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत हुआ अपराध पंजीबद्ध

21
0

छतरपुर।  थाना कोतवाली पुलिस को रोड पेट्रोलिंग के दौरान महोबा रोड में दो पिकअप वाहन में क्षमता से अधिक पशु भरकर परिवहन करने सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए झनझन देवी गेट के पास अस्थाई चेकिंग पॉइंट पर रुकवाया गया। जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश से रजिस्टर्ड दोनों पिकअप वाहन के अंदर 7 मवेशी ( भैंस, पड़िया ) रस्सी से बंधे मिले। मवेशियों को उतार कर चारा पानी की व्यवस्था करते हुए संरक्षण हेतु बड़ी बगराजन मंदिर के पास गौशाला प्रबंधक की स्वेच्छा से सुपुर्द किया गया। दोनों पिकअप वाहन को जप्त कर संलिप्त 5 आरोपी
1. सुनील कुशवाहा पिता सोवरन कुशवाहा निवासी रानीपुर जिला कौशांबी, उत्तर प्रदेश
2. राजेश यादव पिता बंदी यादव निवासी छतरपुर
3. दीपेश कुमार शुक्ला पिता रामबली शुक्ला निवासी गंभीरपुरवा, जिला कौशांबी
4. शहिंशा मंसूरी पिता मोद्दन मंसूरी निवासी मोहिउद्दीन देवछार, कौशांबी उत्तर प्रदेश
5. सिद्धराज यादव पिता मगन सिंह यादव निवासी लक्ष्मणपुर, कौशांबी उत्तर प्रदेश
 को अभिरक्षा में लेकर थाना कोतवाली में पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया। विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, उप निरीक्षक श्याम बेन, प्रधान आरक्षक पवन, आरक्षक घनश्याम की भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here