Home मध्यप्रदेश Woman leaves child with passengers at railway station and runs away –...

Woman leaves child with passengers at railway station and runs away – Video | उज्जैन में 6 माह के बच्चे को छोड़कर भागी महिला: स्टेशन पर यात्री से कहा- ​​​​​​​वाॅशरूम जाना है, संभाल लीजिए; CCTV में भागती हुई दिखी – Ujjain News

39
0

[ad_1]

महिला स्टेशन के बाहर तेजी से जाती हुई दिखाई दी।

उज्जैन में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर महिला दूध मुंहे बच्चे को यात्रियों के पास छोड़कर फरार हो गई। महिला का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें वह बच्चे को छोड़ने के बाद रेलवे स्टेशन से भागते हुए बाहर जाते हुए दिखाई दे रही है। यात्रियों ने बच

.

जीआरपी पुलिस ने बताया कि राजस्थान से महाकाल दर्शन को आया परिवार मंगलवार शाम को वापस जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 1 पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इस दौरान करीब 6 माह का बच्चा गोद में लिए एक महिला उनके पास आई। कहा कि बच्चे को कुछ देर के लिए अपने पास रख लो, मुझे बाथरूम जाना है।

महिला वहां से गई तो वापस लौट कर ही नहीं आई। यात्रियों ने उसे काफी खोजा लेकिन वो नहीं मिली। जिसके बाद यात्री बच्चे को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने शिकायत के बाद मौके के सीसीटीवी फुटेज देखें जिसमें महिला स्टेशन से भागते हुए नजर आ रही है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है, वहीं बच्चे को मातृ छाया के सुपुर्द कर दिया है। जीआरपी सीसीटीवी के आधार पर महिला को तलाश कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here