Home मध्यप्रदेश The Chief Minister sought the help of the Defense Ministry in two...

The Chief Minister sought the help of the Defense Ministry in two districts | मुख्यमंत्री ने दो जिलों में रक्षा मंत्रालय की मदद मांगी: कलेक्टरों से बात की, आपदा नियंत्रण के स्टेट कमांड सेंटर से देखी बाढ़ वाले जिलों की स्थिति – Bhopal News

36
0

[ad_1]

स्टेट कमांड सेंटर में बाढ़ प्रभावित जिलों की जानकारी लेते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जिन जिलों में बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण लोग फंसे हैं वहां के कलेक्टरों की जिम्मेदारी है कि सभी को सुरक्षित बाहर निकालें। प्रदेश के मुरैना, दमोह, रायसेन, गुना, सागर, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी में भारी बारिश के कारण

.

अशोकनगर समेत दो जिलों में बचाव के लिए रक्षा मंत्रालय से मदद मांगी गई है और अशोकनगर के लिए लखनऊ से टीम आ भी गई है। कलेक्टरों की जिम्मेदारी है कि बचाव और राहत कार्य में किसी प्रकार की कोताही न हो, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने आज होमगार्ड मुख्यालय के बाढ़ आपदा नियंत्रण के स्टेट कमांड सेंटर से प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में अतिवर्षा से उत्पन्न बाढ़ और जन सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा की। यहीं से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अतिवृष्टि वाले जिलों के कलेक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा की। उन्होंने साफ कहा कि बचाव और राहत कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी प्रभावित जिलों को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी। कलेक्टरों से उन्होंने कहा कि प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए।

2900 लोगों को सुरक्षित निकाला, 15 अगस्त को सम्मान भी करेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश में अब तक जलमग्न क्षेत्रों से 2,900 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। सभी प्रभावितों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है और दो जिलों के लिए केंद्र सरकार से सहायता मांगी गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि घबराएं नहीं, किसी तरह की स्थिति की जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराएं, सरकार आपकी हर सम्भव मदद करेगी।

बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन सहित पुलिस और प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि बाढ़ प्रभावितों की मदद करने वालों का 15 अगस्त को सम्मान किया जाएगा। सीएम यादव ने कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं, सरकार नुकसान की भरपाई करेगी।

पानी के बहाव, करंट से बचने की जरूरत

सीएम यादव ने कहा कि बाढ़ वाले जिलों में हमारे जवानों ने अच्छा काम किया है। मुरैना, दमोह, रायसेन, गुना, सागर, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी में भारी बारिश के कारण हालात बिगड़े हैं। जिन्हें सुरक्षित बचाया गया है उन्हें खाने, पहनने की सामग्री भी दिलाने के लिए कहा गया है। पानी के बहाव और करंट से लोगों का बचाव जरूरी है।

सभी तरह के प्रबंधन के लिए अधिकारियों को कहा गया है ताकि कम से कम जनहानि की स्थिति बने। दो जिलों के लिए रक्षा मंत्रालय से मदद मांगी है और सेना के जवान बचाव के लिए आ रहे हैं। अशोकनगर में लखनऊ से बचाव दल आया है। सीएम ने कहा कि कम्युनिकेशन की जरूरत है। अभी दो चार दिनों तक ऐसी स्थिति रहने की संभावना है, इसलिए सबको अलर्ट रहने को कहा गया है। कच्चे मकानों और कच्ची दीवारों से भी बचाव के लिए कहा गया है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का ट्वीट, कार्यकर्ता करें मदद

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी एक्स पर ट्वीट कर बीजेपी कार्यकर्ताओं से संकट की घड़ी में मदद के लिए आगे आने को कहा है। खंडेलवाल ने ट्‌वीट कर कहा है कि मध्य प्रदेश में बीते दिनों से हो रही अतिवृष्टि के कारण कई स्थानों पर जलमग्न होने की जानकारी मिली है।

संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की संवेदनशील भाजपा सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। भारी बारिश से पीड़ित नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के साथ ही उनकी हरसंभव सहायता के लिए स्थानीय प्रशासन मौके पर कार्यरत है।

खंडेलवाल ने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हैं कि वे भी अपने आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश में फंसे लोगों की मदद के लिए तत्काल जुटें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here