Home मध्यप्रदेश Mp News: Objectionable Material Found At Sarik Machli’s Farmhouse – Amar Ujala...

Mp News: Objectionable Material Found At Sarik Machli’s Farmhouse – Amar Ujala Hindi News Live

15
0

[ad_1]

लव जिहाद के बाद ड्रग्स जिहाद को लेकर चर्चाओं में आए भोपाल के बड़े मछली कारोबारी सारिक मछली के हथाईखेड़ा, अनंतपुरा स्थित फार्म हाउस पर आज प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। जिला प्रशासन ने सारिक मछली और उनके परिवार के रहने वाले एक आलीशान मकान को छोड़ दिया है, जहां से सामान निकाले जाने के बाद उसे तोड़ा जाएगा। इस बीच उसके फार्महाउस के अंदर पुलिस और प्रशासन की टीम जब कार्रवाई करने पहुंची तो दंग रह गई।

फार्महाउस में कई कमरे बने हुए हैं, जहां हर कमरे में महंगे बेड, जग्जरी सामान, आलमारी और विलासिता के अन्य सामान भरे हुए हैं। तलाशी के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम को एक गन मिली है, जिसे एयरगन बताया जा रहा है। इसके साथ ही आलमारियों में कई युवतियों-महिलाओं के अंगवस्त्र, मेकअप के सामान और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। फार्महाउस में सिर्फ पार्टियां होती थीं, ऐसे में फार्महाउस में इस तरह की सामग्री मिलने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे है। उल्लेखनीय है कि सारिक मछली का निवास भी वहीं है, लेकिन वह फार्महाउस से अलग है। ऐसे में बरामद कपड़े को लेकर सारिक परिवार के लोग कुछ बता नहीं पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- भोपाल में मछली परिवार पर बुलडोजर एक्शन, तोड़ा जा रहा करोड़ों का अवैध निर्माण, सरकारी जमीन पर किया था कब्जा

सीसीटीवी में कैद हैं अय्याशी और पार्टी के नजारे

पुलिस सूत्रों की मानें तो फार्महाउस में एक आलीशान स्वीमिंग पूल भी बना हुआ है। इसके साथ ही हथाईखेड़ा क्षेत्र में सारिक मछली और उसके परिवार के कई फार्महाउस बने हुए हैं। हर फार्महाउस में अलग-अलग लोगों का आना जाना था। पुलिस ने सारिक मछली के फार्महाउस में लगे सीसीटीवी को जब्त किया है। पुलिस ने डीवीआर भी जब्त किया है, जिसमें फार्महाउस में पार्टी करने आने वाले शहर के नामचीन लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी जांच का हवाला देकर कुछ भी बताने से बच रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस इन सीसीटीवी फुटेज से यह पता लगाने में जुटी है कि सारिक मछली परिवार की खातिरदारी के लिए शहर के कौन पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी आते थे। अगर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी नहीं आते थे तो और कौन बड़े लोग हैं जो यहां दावत उड़ाने पहुंचते थे। इन फुटेज के बाद पुलिस की जांच में कुछ और बिंदु भी जुड़ सकते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here