[ad_1]
बड़वानी जिले में नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इससे आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। जिले और ऊपरी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान 123.280 मीटर से लगभग साढ़े चार मीटर ऊपर, यानी 128 मीटर के
.
राजघाट से हटाई जा रही दुकानें
बुधवार दोपहर तक राजघाट स्थित नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से साढ़े चार मीटर ऊपर पहुंच गया। बढ़ते जलस्तर के कारण राजघाट का पुराना पुल पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। साथ ही घाट के ऊपर बने मंदिरों के आसपास भी पानी घुसना शुरू हो गया है। राजघाट पहुंचने वाली दूसरी पुलिया भी डूबने के कगार पर है। बढ़ते पानी को देखते हुए राजघाट पर लगी पूजा सामग्री, चाय-नाश्ते और अन्य अस्थायी दुकानों को भी हटाया जा रहा है।
प्रशासन ने किया अलर्ट
नर्मदा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन और नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) विभाग ने नर्मदा किनारे बसे गांवों में मुनादी कराकर लोगों को अलर्ट किया है।
आगे की स्थिति
वर्तमान में नर्मदा का जलस्तर 128 मीटर के ऊपर है, जबकि राजघाट डूब का सबसे हाई लेवल 138.60 मीटर है। यदि जलस्तर 3 मीटर और बढ़ता है, यानी 131 मीटर तक पहुंचता है तो राजघाट पूरी तरह से टापू में तब्दील हो जाएगा। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर लगातार नज़र रखे हुए है और सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।
देखिए तस्वीरें





[ad_2]
Source link



