Home मध्यप्रदेश District level tourism quiz will be held on August 1 in Harda...

District level tourism quiz will be held on August 1 in Harda | हरदा में 1 अगस्त को होगी जिला स्तरीय टूरिज्म क्विज: 89 स्कूलों के 267 विद्यार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन; मध्यप्रदेश में घूमने के कूपन दिए जाएंगे – Harda News

29
0

[ad_1]

पहले चरण में लिखित होगी परीक्षा; 6 टीम करेंगी द्वितीय चरण में प्रवेश।

हरदा में 1 अगस्त को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए जिले के 89 स्कूलों के 267 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

.

कार्यक्रम की नोडल अधिकारी शिवांगी बघेल ने बताया कि ये प्रतियोगिता मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन बोर्ड द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति, परंपरा और लोक कला से परिचित कराना है। यह प्रतियोगिता वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष आयोजित की जा रही है।

प्रथम चरण में होगी लिखित परीक्षा प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न होगी। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगी। इसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 6 टीमें द्वितीय चरण में प्रवेश करेंगी। द्वितीय चरण मल्टीमीडिया राउंड होगा। इसमें क्विज मास्टर द्वारा मल्टीमीडिया के माध्यम से रोचक प्रश्न पूछे जाएंगे।

मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों में घूमने के कूपन दिए जाएंगे इस प्रतियोगिता में विजेता टीम राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली टीम को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन बोर्ड द्वारा मैडल, प्रशस्ति पत्र सहित 3 दिन और 2 रात का मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों में घूमने के कूपन दिए जाएंगे। अगली तीन टीमों को मैडल, प्रशस्ति पत्र तथा 2 दिन 1 रात्रि का भ्रमण कूपन मिलेगा।

जानकारी के लिए इनसे संपर्क करें- क्विज मास्टर नितिन कुमार सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने सभी पंजीकृत टीमों से 1 अगस्त को सुबह साढ़े 8 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में उपस्थित होने की अपील की है। प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्विज मास्टर नितिन सोनी से मोबाइल नंबर 9926332084 या 7987118510 पर संपर्क किया जा सकता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here