[ad_1]
Last Updated:
Brown bread vs White bread Fact: अगर आप भी हमेशा सफेद की जगह ब्राउन ब्रेड खरीदकर लाते हैं और सोचकर खुश होते हैं कि सफेद ब्रेड के बजाय ब्राउन ब्रेड खाना सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद है तो आप गलत हैं. इंडियन एके…और पढ़ें
सफेद या ब्राउन ब्रेड, कौन सा ज्यादा अच्छा. हाइलाइट्स
- ब्राउन ब्रेड भी सफेद ब्रेड जितना ही प्रोसेस्ड होता है.
- ब्रेड में पोषण तत्व कम और कार्बोहाइड्रेट ज्यादा होते हैं.
- ब्रेड को बच्चों के खाने में कम शामिल करने की सलाह दी गई है.
इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (Indian Academy of Pediatrics) की ओर से खासतौर पर पेरेंट्स के लिए जारी की गईं गाइडलाइंस में हेल्थ एक्सपर्ट बच्चों के खाने में ब्रेड को कम से कम शामिल करने की सलाह दे रहे हैं. गाइडलाइंस कहती हैं कि जंक फूड बच्चों ही नहीं बड़ों के लिए भी नुकसानदायक है. जबकि ब्रेड एक जंक फूड ही है. ब्रेड अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स में आता है, जिसका इस्तेमाल आजकल हर घर में और बहुतायत में हो रहा है.
गाइडलाइंस बताती हैं कि वहीं जिन लोगों को लगता है कि ब्राउन ब्रेड में ऐसा कुछ नहीं होता और यह व्हाइट के मुकाबले हेल्दी होता है तो वे जान लें कि अधिकांश या लगभग सभी ब्राउन ब्रेड रिफाइंड आटा यानि मैदा से ही बनते हैं और उसी तरह से प्रोसेस किए जाते हैं जैसे सफेद ब्रेड को किया जाता है.
ऐसे में इस भुलावे में रहकर कि ब्राउन ब्रेड खाने से न तो वजन बढ़ेगा और न ही शुगर या हार्ट की बीमारियां होंगी तो आपको अपनी जानकारी को दुरुस्त करने की जरूरत है. गाइडलाइंस कहती हैं कि जो लोग समय की कमी के चलते अक्सर रेडी टू ईट ब्रेड चाहे व्हाइट हो या ब्राउन या कोई और तरीके का ब्रेड खाते हैं तो वे कई शारीरिक समस्याओं से घिर सकते हैं.
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस… और पढ़ें
[ad_2]
Source link

