Home अजब गजब श्री लोटस डेवलपर्स IPO: शाहरुख और अमिताभ का निवेश, आज खुलेगा.

श्री लोटस डेवलपर्स IPO: शाहरुख और अमिताभ का निवेश, आज खुलेगा.

20
0

[ad_1]

नई दिल्‍ली. श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड का आईपीओ आज खुलेगा. निवेशक इस आईपीओ में एक अगस्‍त तक पैसे लगा सकेंगे. यह इश्यू केवल फ्रेश इश्यू होगा, जिसके जरिए कंपनी ने ₹792 करोड़ जुटाने का लक्ष्‍य रखा है. आईपीओ से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹237 करोड़ की राशि जुटाई है. कंपनी ने मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को कुल 1,57,99,999 इक्विटी शेयरों को ₹150 प्रति शेयर की दर से एंकर निवेशकों को आवंटित किया. श्री लोटस डेवलपर्स आईपीओ का जीएमपी आज 45 रुपये है. कंपनी में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, टाइगर श्रॉफ, जीतेन्द्र  तुषार कपूर, साजिद नाडियाडवाला और मनोज बाजपेयी जैसे दिग्‍गजों का पैसा लगा है.

एंकर राउंड में श्री लोटस डेवलपर्स के शेयर खरीदने वालों में टाटा म्यूचुअल फंड, महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड, निप्पॉन म्यूचुअल फंड, सैमसंग इंडिया मिड एंड स्मॉल फोकस सिक्योरिटीज मास्टर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, नुवामा एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड, एचएसबीसी म्यूचुअल फंड, एसबीआई म्यूचुअल फंड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस प्राइवेट लिमिटेड, नोमुरा सिंगापुर लिमिटेड और फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Stock Market Today: क्या आज फिसलेगा शेयर बाजार या होगी पैसों की बौछार?

श्री लोटस डेवलपर्स IPO का प्राइस बैंड कितना है?

श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी IPO का प्राइस बैंड 140-150 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह नवंबर 2024 में हुए प्राइवेट प्लेसमेंट के दौरान तय भाव के ही बराबर है. उस समय कंपनी ने 118 निवेशकों को 150 रुपये के हिसाब से शेयर बेचकर 400 करोड़ रुपये जुटाए थे. IPO का सब्सक्रिप्शन पूरा होने के बाद शेयरों का आवंटन 4 अगस्त को होने की उम्मीद है और इसकी लिस्टिंग 6 अगस्त को हो सकती है.

आईपीओ से कपंनी 792 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें से 550 करोड़ रुपये कंपनी की तीन सहायक कंपनियों, रिचफील रियल एस्टेट, ध्यान प्रोजेक्ट्स, और त्रिक्षा रियल एस्टेट को दिए जाएंगे. इन फंड्स का इस्तेमाल मुंबई में प्रीमियम प्रोजेक्ट्स जैसे ‘अमाल्फी’, ‘द आर्केडियन’, और ‘वरुण’ के निर्माण में किया जाएगा.

श्री लोटस डेवलेपर्स का कैसा रहा है वित्तीय प्रदर्शन?

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन भी मजबूत रहा है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने ₹549.68 करोड़ की राजस्व प्राप्त की, जो पिछले साल के ₹461.58 करोड़ से अधिक है. वहीं, शुद्ध लाभ ₹227.89 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले यह ₹119.81 करोड़ था. इस समय कंपनी पर कुल कर्ज ₹122.13 करोड़ है.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here