Home मध्यप्रदेश School wall collapsed due to rain in Morena | मुरैना में बारिश...

School wall collapsed due to rain in Morena | मुरैना में बारिश से स्कूल की दीवार गिरी: रामपुर कला बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल का टॉयलेट हिस्सा ढहा; बड़ा हादसा टला – Morena News

37
0

[ad_1]

गनीमत रही कि यह हादसा देर रात हुआ, अन्यथा स्कूल समय में बड़ा हादसा हो सकता था।

मुरैना जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से शासकीय बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल एवं संकुल केंद्र रामपुर कला की दीवार सोमवार रात ढह गई। दीवार के साथ ही छात्रों के टॉयलेट भी क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि यह हादसा देर रात हुआ, अन्यथा स्कूल समय में बड़ा हा

.

शिक्षा विभाग को बार-बार दी सूचना, फिर भी नहीं हुई सुनवाई स्थानीय स्कूल प्रबंधन के अनुसार भवन की जर्जर स्थिति को लेकर शिक्षा विभाग को कई बार पत्र भेजे गए, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। रामपुर कला स्कूल के भवन का एक हिस्सा अब भारी बारिश से गिर गया। प्राचार्य ने बताया कि दीवार और टॉयलेट की हालत को लेकर सरपंच को भी बताया था, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।

जंगल की तरफ दीवार टूटी, जंगली जानवरों का खतरा बढ़ा स्कूल की जो दीवार गिरी है वह जंगल की तरफ है, जिससे अब स्कूल परिसर पूरी तरह खुल गया है। यह इलाका श्योपुर के जंगलों से जुड़ा हुआ है, जहां अक्सर हिंसक जंगली जानवर देखे जाते हैं। दीवार गिरने से छात्रों और शिक्षकों को असुरक्षा का खतरा बढ़ गया है।

प्राचार्य बोले- विभाग को जानकारी देंगे प्राचार्य आदिराम भारती ने बताया कि भवन का मुख्य हिस्सा सुरक्षित है, लेकिन टॉयलेट और जंगल की ओर की दीवार गिर गई है। जब उनसे पूछा गया कि शिक्षा विभाग से कार्य क्यों नहीं कराया गया, तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि विभाग को अब जानकारी देंगे। जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर सक्सेना से फोन पर संपर्क नहीं हो सका।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here