Home मध्यप्रदेश Relief to families affected by heavy rains in Vidisha: 80 families shifted...

Relief to families affected by heavy rains in Vidisha: 80 families shifted to camps, Collector took stock of the arrangements | विदिशा में 80 परिवारों को राहत शिविर में किया शिफ्ट: कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अच्छे इंतजाम करने के सख्त निर्देश – Vidisha News

35
0

[ad_1]

विदिशा जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और जलभराव की स्थिति के कारण प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर बनाए गए राहत शिविरों में स्थानांतरित किया है। मंगलवार को कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने जतरापुरा स्थित प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी में संचा

.

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एसडीएम क्षितिज शर्मा और मुख्य नगरपालिका अधिकारी दुर्गेश ठाकुर को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहत शिविरों में ठहरे लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई, बिजली आपूर्ति और चिकित्सकीय सेवाओं में कोई लापरवाही न बरती जाए।

अधिकारियों ने कलेक्टर को बताया कि राहत शिविर में 80 परिवारों के लिए रहने, भोजन और चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने आवश्यकता पड़ने पर वस्त्रों की पूर्ति करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने को कहा।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल डामोर और संयुक्त कलेक्टर मोहिनी शर्मा भी मौजूद रहे। प्रभावित परिवारों ने प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने बताया कि नदी किनारे और जलभराव वाले क्षेत्रों में लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here