Home मध्यप्रदेश No action on illegal advertisements in Dhar | धार में अवैध विज्ञापनों...

No action on illegal advertisements in Dhar | धार में अवैध विज्ञापनों पर कार्रवाई नहीं: बिजली के खंभे, प्रतीक्षालय और सरकारी दीवारों पर अनधिकृत फ्लैक्स और बैनर – Dhar News

13
0

[ad_1]

धार शहर की सार्वजनिक जगहों पर अवैध विज्ञापनों का कब्जा बढ़ता जा रहा है। सेंट्रल लाइटिंग पोल से लेकर यात्री प्रतीक्षालय और स्कूलों की दीवारें तक, हर जगह अनधिकृत होर्डिंग्स, बैनर और फ्लैक्स की भरमार है। यहां तक कि पुलिस चौकी की दीवारें भी इनसे अछूती नह

.

शहर के प्रमुख स्थलों जैसे मोहन टाकीज चौकी, आदर्श रोड, त्रिमूर्ति मार्ग, राजबाड़ा और घोड़ा चौपाटी पर स्थिति और भी गंभीर है। जहां पहले मार्गदर्शक और सूचना बोर्ड हुआ करते थे, वहां अब निजी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के विज्ञापन टंगे हुए हैं।

नगरपालिका नहीं कर रही कार्रवाई

नगरपालिका प्रशासन की ओर से इस अतिक्रमण को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। न तो नियमित निरीक्षण हो रहा है और न ही अवैध विज्ञापन लगाने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इससे न केवल शहर की सौंदर्य व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि सरकारी नियमों का भी खुला उल्लंघन हो रहा है।

नगरपालिका सीएमओ वीके सिंह ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here