[ad_1]
02:44 PM, 29-Jul-2025
कांग्रेस विधायकों का सदन से वाकआउट
कांग्रेस विधायकों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किये जाने के विरोध में विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में सदन से वाकआउट किया। प्रतिपक्ष नेता उमंग सिंघार ने कहा जिस प्रकार सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ केस बनए जा रहे हैं, उससे ये स्पष्ट है कि भाजपा जनता की आवाज को दबाने का काम कर रही है।
02:35 PM, 29-Jul-2025
विधानसभा में कमलनाथ का सरकार पर हमला
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को विधानसभा परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार केवल घोषणाएं और आश्वासन देने का काम कर रही है, जिनका कोई ठोस आधार नहीं है।
कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि यदि केवल घोषणाएं और आश्वासन देने के लिए पुरस्कार दिया जाए, तो मध्यप्रदेश को पहला पुरस्कार मिलना चाहिए। आज हर मुद्दे पर केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पूछे कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अब तक कितनी घोषणाएं की हैं, तो किसी के पास इसका कोई हिसाब-किताब नहीं होगा।
मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा ओबीसी आरक्षण पर दिए गए बयान का जवाब देते हुए कहा कि मैंने जब कदम उठाए थे तो किसी से छिपाकर नहीं किए थे। वह सब कुछ पारदर्शी था और जनता के सामने था। आज जो कुछ हो रहा है, वह जनता को भ्रमित करने की कोशिश है।
02:30 PM, 29-Jul-2025
सदन में वृद्ध और विधवा पेंशन राशि बढ़ाने की मांग
भाजपा विधायक प्रदीप लारिया ने वृद्धजनों और विधवाओं को दी जाने वाली पेंशन की राशि में वृद्धि न होने का मुद्दा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान पेंशन राशि अत्यंत कम है और इसे तत्काल बढ़ाया जाना चाहिए। इस पर जवाब देते हुए सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि समय-समय पर पेंशन की राशि को बढ़ाया जाता है। इस योजना में राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार की राशि भी शामिल होती है। वर्तमान में राज्य सरकार इस विषय पर गंभीरता से विचार कर रही है और मुख्यमंत्री जल्द ही इस पर कोई निर्णय लेंगे।
विपक्ष ने की लाड़ली बहना योजना जैसी राशि देने की मांग
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पेंशन की राशि को “लाड़ली बहना योजना” की तर्ज पर बढ़ाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह केवल सामाजिक न्याय नहीं बल्कि मानवता का भी मामला है। अन्य राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में दी जा रही पेंशन राशि बेहद कम है। कई राज्यों में वृद्ध और विधवा पेंशन एमपी से कई गुना अधिक दी जा रही है।
02:29 PM, 29-Jul-2025
प्रदेश के स्कूलों में सिर्फ NCERT की किताबें लागू होंगी या नहीं?
निजी स्कूलों की मनमानी, फीस, यूनिफॉर्म और एनसीईआरटी (NCERT) की किताबों को लेकर कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने ध्यानाकर्षण में मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या प्रदेश के स्कूलों में सिर्फ एनसीईआरटी की किताबें लागू करना अनिवार्य होगा या नहीं? इसके जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि निजी स्कूलों में फीस और यूनिफॉर्म को लेकर कलेक्टर को कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है और इस आधार पर अब तक कई करोड़ रुपये की राशि अभिभावकों को वापस दिलाई गई है।
02:27 PM, 29-Jul-2025
विपक्ष के प्रदर्शन पर तंज
कांग्रेस विधायकों द्वारा गिरगिट और भैंस के रूप में विधानसभा में प्रदर्शन करने को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष के मित्रों से मैंने कहा है कि आप ढाई लाख लोगों के बीच से चुनकर आते हैं। आपको अपनी मर्यादा में रहकर बोलने का अधिकार है। लेकिन जब आप गिरगिट या भैंस का वेश धरते हैं, तो उन प्राणियों पर दया आती है। वे भी सोचते होंगे कि मनुष्य हमारा रूप धरकर क्या साबित करना चाहता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र स्वतंत्रता के बाद से ही रंग बदलने वाला रहा है। उनके समय में विकास की दिशा में प्रदेश को आगे बढ़ाने के सारे रास्ते बंद थे। तब मध्यप्रदेश में केवल 7 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती थी लेकिन भाजपा की 20 वर्षों की सरकार में यह रकबा 55 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है। यह कांग्रेस और भाजपा के शासन में अंतर को दर्शाता है
02:23 PM, 29-Jul-2025
पिछड़ों की जनगणना रोकने का पाप कांग्रेस ने किया
ओबीसी आरक्षण और जातिगत जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पिछड़ों की जनगणना रोकने का पाप कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया था। बाद में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की सरकारें भी आईं, लेकिन उन्होंने कभी जातिगत जनगणना की पहल नहीं की। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार समाज में संतुलन और न्याय सुनिश्चित करने के लिए जातिगत जनगणना करवा रही है।
02:17 PM, 29-Jul-2025
अनुपूरक बजट पेश
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में अनुपूरक बजट पेश किया। कल सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी।
02:15 PM, 29-Jul-2025
सीएम बोले- हमारी सरकार ओबीसी को 27% आरक्षण देने प्रतिबद्ध
सीएम मोहन यादव ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी सरकार निश्चित रूप से ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है। जिन विभागों में कोर्ट की रोक नहीं है, वहां यह आरक्षण पहले ही दिया जा चुका है। जहां मामला कोर्ट में लंबित है, वहां भी हम लिखित रूप से अदालत में 27% आरक्षण का समर्थन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और सामान्य वर्ग के लिए 10% आरक्षण के साथ भी सरकार की मंशा समान रूप से संवेदनशील है।
01:29 PM, 29-Jul-2025
छतरपुर में 15 वर्षों से फरार आरोपी पर उठा सवाल
विधायक चंदा गौर ने छतरपुर में एक आरोपी के 15 वर्षों से फरार रहने और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आरोपी आशा दीक्षित पर पुलिस लाइन में अपराध दर्ज है, लेकिन अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बताया कि आरोपी पर 8 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। चंदा गौर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर पुलिस ही उसे पकड़ ले, तो इनाम की राशि हम पुलिस को दे देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी को जानबूझकर बचा रही है।
01:28 PM, 29-Jul-2025
खंडवा कोर्ट को इंदौर खंडपीठ से जोड़ने की मांग
विधायक छाया मोरे ने खंडवा जिला न्यायालय को इंदौर हाईकोर्ट खंडपीठ से जोड़ने की मांग की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में खंडवा का न्यायालय जबलपुर हाईकोर्ट के अंतर्गत आता है, जिसकी दूरी 477 किलोमीटर है, जबकि इंदौर खंडपीठ महज 130 किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा कि इंदौर खंडपीठ से जिला न्यायालय को जोड़ने से नागरिकों को न्याय प्राप्त करने में आसानी होगी। इस मांग का समर्थन पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक कमलनाथ ने भी किया और मुख्यमंत्री से इस पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया। मंत्री ने इस संबंध में जानकारी एकत्र करने की बात कही।
[ad_2]
Source link



