Home मध्यप्रदेश Friend killed for molesting his mother in Dhar | धार में मां...

Friend killed for molesting his mother in Dhar | धार में मां से छेड़छाड़ करने पर दोस्त की हत्या: पहले शराब पिलाई, फिर गला दबाया; कपड़े उतारकर शव सड़क के नीचे लिटाया – Dhamnod News

18
0

[ad_1]

आरोपी ललित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

धार जिले के धरमपुरी पुलिस ने हत्या के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। 22 जुलाई को टवलाई-डेडगांव रोड पर एक खेत के पास कच्चे रास्ते पर एक युवक का शव मिला था। लाश लोकेश पिता लक्ष्मण (35) की थी। ये डेडगांव का रहने वाला था।

.

मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने तत्काल प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। धरमपुरी थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि पुलिस ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही करीब 200 लोगों से पूछताछ कर सबूत इकट्ठे किए।

मृतक ने आरोपी की मां से की थी छेड़छाड़

जांच के बाद पुलिस ने लल्ला उर्फ ललित पिता जगदीश (23) निवासी डेडगांव को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया 21 जुलाई को हम लोकेश के घर से बोरी में भरकर गेहूं ले गए थे। जिसे दुकान पर बेचा था। इससे जो पैसे मिले थे। उससे हमने शराब खरीदी थी। ललित ने कहा कि लोकेश मेरे घर पर अक्सर आया करता था। करीब दो महीने पहले मृतक ने उसकी मां के साथ छेड़छाड़ की थी। इसी बात से नाराज होकर मैं बदला लेना चाहता था।

गला दबाकर की हत्या, शव रोड किनारे फेंका

आरोपी ललित ने लोकेश को शराब पिलाई और फिर लोकेश ने ललित को गालियां दीं। इसके बाद लोकेश जमीन पर गिर गया। इसके बाद ललित ने लोकेश की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर लोकेश के कपड़े उतारकर उसे निर्वस्त्र कर दिया और रोड से नीचे ले जाकर लिटा दिया था।

पुलिस ने मंगलवार को घटनाक्रम का खुलासा किया है।

पुलिस ने मंगलवार को घटनाक्रम का खुलासा किया है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here