Home मध्यप्रदेश Fishing during breeding season in Narmada: 2 tons of fish seized in...

Fishing during breeding season in Narmada: 2 tons of fish seized in Maheshwar area, revenue of 1.34 lakh from auction | नर्मदा से अवैध ढंग से पकड़ी 2 टन मछली: खरगोन में मतस्य विभाग ने जब्त की, नीलामी से 1.34 लाख का राजस्व मिला – Khargone News

39
0

[ad_1]

खरगोन जिले के नर्मदा पट्टी के महेश्वर क्षेत्र में मत्स्य विभाग ने अवैध तरह से मछली पकड़ने वालों पर कार्रवाई की है। नर्मदा नदी के महेश्वर के पेशवा घाट और गांधीनगर क्षेत्र में अवैध मछली पकड़ने की शिकायत पर छापेमारी की गई।

.

अधिकारियों ने पाया कि नर्मदा नदी में कतला प्रजाति की मछलियों को मजबूत नेट में बंद कर जीवित रखा गया था। माना जा रहा है कि मांग के अनुसार इनकी आपूर्ति की जा रही थी। मंडलेश्वर एसडीएम अनिल जैन के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। इस दौरान मत्स्य निरीक्षक गोपाल पाटीदार, नयन माहिले, जतनसिंह रावत और पुलिस टीम भी मौजूद रही।

मत्स्य सहायक संचालक रमेश मौर्य ने बताया कि नदी क्षेत्र में मजबूत नेट के भीतर जिंदा मछलियों को नर्मदा में ही छुपा कर रखा गया था। अलग-अलग तीन स्थानों से लगभग दो टन मछली बरामद की गई। बरामद मछलियों की नीलामी से 1 लाख 34 हजार 200 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

दरअसल, खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल ने 15 अगस्त 2025 तक जिले की सभी नदियों और जलाशयों में मत्स्य आखेट, क्रय-विक्रय और परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। वर्षाकाल में मछलियों के प्रजनन को सुरक्षित रखने के लिए मध्य प्रदेश नवीन मत्स्योद्योग नियम 1972 के तहत यह रोक लगाई गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here