Home मध्यप्रदेश Corex was being smuggled in Mauganj through Scorpio | मऊगंज में स्कॉर्पियो...

Corex was being smuggled in Mauganj through Scorpio | मऊगंज में स्कॉर्पियो से हो रही थी कोरेक्स की तस्करी: 1147 शीशियां के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बनारस से लेकर जा रहे थे सीधी – Mauganj News

36
0

[ad_1]

मऊगंज पुलिस ने हाईवे क्रमांक-135 पर गाड़ा नदी के समीप एक बड़ी कार्रवाई में सायरन लगी स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप बरामद की है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक अपचारी बालक को हिरासत में लिया।

.

पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद स्कॉर्पियो (MP04CS0054) में कोरेक्स की खेप बनारस से सीधी की ओर भेजी जा रही है। एएसपी विक्रम सिंह और एसडीओपी सची पाठक के निर्देशन में दो विशेष टीमों का गठन किया गया।

हनुमना यूपी बॉर्डर पर जब संदिग्ध स्कॉर्पियो पहुंची, पुलिस ने वाहन रोकने का प्रयास किया। चालक तेजी से वाहन भगाकर गाड़ा मोड़ की ओर भागा। पुलिस ने पीछा करते हुए गाड़ा ओवरब्रिज के पास ट्रकों की सहायता से रास्ता रोका।

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एक ट्रक से टकरा गई और उसका बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन से उतरे तीन युवकों को तत्काल हिरासत में लिया गया।

तलाशी में स्कॉर्पियो से कुल 1147 शीशी नशीली कफ सिरप (अनुमानित मूल्य ₹2,23,665), तीन मोबाइल फोन (अनुमानित मूल्य ₹25,000), और वाहन (कीमत ₹11 लाख) बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रजनीश गिरी (23) और विष्णु केवट (24), निवासी ग्राम पटपरा, थाना कमर्जी, जिला सीधी के रूप में हुई।

एक अपचारी बालक को पुलिस ने बाल संरक्षण अधिनियम के तहत निरुद्ध किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह खेप राजू कुशवाहा निवासी मर्शर थाना कमर्जी के निर्देश पर भेजी जा रही थी।

स्कॉर्पियो वाहन रजनीश के नाम पर पंजीकृत है। वाहन में पुलिस जैसी सायरन व्यवस्था लगी थी, जिससे पुलिस को भ्रमित कर अवरोध टालने का प्रयास किया जा रहा था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here