[ad_1]
Last Updated:
New property Hotspot for luxury Villas: मैजिकब्रिक्स की रिपोर्ट बताती है कि गोवा अब देश का तेजी से उभरता रियल एस्टेट हॉटस्पॉट बन गया है. यहां हर साल प्रॉपर्टी की कीमतों में करीब 66.3% की बढ़त देखी गई है. जबकि …और पढ़ें
गोवा के इस गांव में विला खरीद रहे लोग. हाइलाइट्स
- गोवा का आसगाव गांव बना नया रियल एस्टेट हॉटस्पॉट.
- प्रॉपर्टी की कीमतों में गोवा में 66.3% की बढ़त देखी गई.
- दिल्ली-एनसीआर के लोग गोवा के लग्जरी विला के दीवाने हो रहे हैं.
लक्जरी रियल एस्टेट का यह नया हॉटस्पॉट है गोवा का हरा भरा और शांत गांव आसगाव. गोवा अब सिर्फ छुट्टियां मनाने की जगह नहीं रह गया है, बल्कि अब ये भारत के सबसे तेजी से उभरते रियल एस्टेट हब में से एक बनता जा रहा है. खासकर उत्तर गोवा का शांत, हरा-भरा गांव आसगाव आज समझदार निवेशकों और लक्जरी घर के चाहने वालों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. यहां पुराने गोवा की सुंदरता और सुकून, आज की आधुनिक जीवनशैली से मिलकर खरीदारों को लाजवाब अनुभव दे रहे हैं.
गोवा के अंजुना और वागाटोर जैसी चहल-पहल वाली जगहों के पास बसे आसगाव जैसे इलाके, जहां घरों की संख्या सीमित है लेकिन मांग बहुत ज़्यादा है, अब निवेशकों के लिए एक शानदार अवसर बन चुके हैं. इसकी खूबसूरती का कारण इसका शांत वातावरण और लोकेशन दोनों हैं क्योंकि यह गोवा के सबसे सुंदर बीचों के पास है.
ये भी पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


