Home मध्यप्रदेश The school father beat the student with a stick | मिशनरी स्कूल...

The school father beat the student with a stick | मिशनरी स्कूल के फादर पर छात्र को पीटने के आरोप: 7 साल के बालक को डंडे से मारा; पुलिस ने केस दर्ज किया – Ujjain News

33
0

[ad_1]

उज्जैन के बड़नगर के एक मिशनरी स्कूल में फादर पर छात्र की पिटाई करने के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपी फादर ने छात्र को डंडे से इस कदर पीटा कि उसकी पीठ पर गहरे निशान पड़ गए। घटना सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने थाने का घेराव कर विरोध जताया। तीन दिन ब

.

घटना बड़नगर के पीर झालर मार्ग स्थित सेंट मार्टिन स्कूल की है। बताया गया है कि गुरुवार को 7 साल का एक छात्र गलती से स्कूल में टेबल गिरा बैठा। इस पर फादर रामू बंडोद उर्फ रफाली ने उसे डंडे से इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी पूरी पीठ पर निशान उभर आए। बाद में एक शिक्षक ने छात्र को रोका और बर्फ से सिकाई कर निशान मिटाने की कोशिश की।

बच्चा जब देर से घर पहुंचा तो परिजनों ने कारण पूछा। तब उसने पूरी घटना बता दी। इसके बाद परिजन हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल पहुंचे और थाने में छात्र की पीठ के निशान दिखाते हुए आरोपी फादर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

बड़नगर पुलिस का कहना है कि सेंट मार्टिन स्कूल के शिक्षक के खिलाफ छात्र के परिजनों की शिकायत पर जांच के बाद केस दर्ज कर लिया गया है।

पहले भी विवादों में रह चुका है स्कूल

सेंट मार्टिन स्कूल पहले भी विवादों में रहा है। साल 2021 में स्कूल पर हिंदू प्रतीकों के अपमान के आरोप लगे थे, जिसको लेकर कई हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया था। पिछले साल भी स्कूल प्रबंधन पर सावन सोमवार के दिन बच्चों के व्रत तुड़वाने का आरोप लगा था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here