[ad_1]
तेज ढलान पर अनियंत्रित हुआ ऑटो, 25 फीट नीचे जा गिरा
जानकारी के अनुसार, खैरहा थाना क्षेत्र के निवासी एक मुस्लिम परिवार सोमवार को अपने रिश्तेदारों से मुलाकात कर मेंडियारास गांव से वापस लौट रहा था। शाम के समय जब ऑटो पतखाई घाट के ढलान से गुजर रहा था, तभी चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और ऑटो गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद ऑटो में सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर पास से गुजर रहे वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें- Jabalpur: यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे की राख में रेडियोएक्टिव तत्व, मुख्य याचिका के साथ सुनवाई के निर्देश
पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
घटना की जानकारी मिलते ही सिंहपुर थाना प्रभारी एम.एल. रागडाले पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। ऑटो खाई में होने के कारण तत्काल राहत कार्य शुरू करने में थोड़ी देरी हुई, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस और एंबुलेंस की मदद से उन्हें सिंहपुर अस्पताल ले जाया गया।
चार गंभीर घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर
सिंहपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चार गंभीर घायलों को जिला अस्पताल शहडोल रेफर कर दिया। घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सिंहपुर थाना प्रभारी एम.एल. रागडाले ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। ऑटो खाई में गिरा हुआ था, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाल लिया गया। चार लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। परिवार अपने रिश्तेदारों से मिलकर खैरहा लौट रहा था, तभी यह दुखद घटना घटित हुई।
यह भी पढ़ें- Maihar News: मैहर हत्याकांड में सात साल बाद दोषियों को उम्रकैद, खरवाही गांव में हुई थी डिंपल की निर्मम हत्या
[ad_2]
Source link



