Home देश/विदेश Operation Sindoor: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू होते ही मोदी...

Operation Sindoor: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू होते ही मोदी सरकार के ढाल बन गए ललन सिंह, ‘गॉवेल्स की नीति’ बताकर बोला हमला

16
0

[ad_1]

Last Updated:

Parliament Operation Sindoor Debate: लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन के बाद कांग्रेस सांसद …और पढ़ें

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू होते ही  मोदी सरकार के ढाल बन गए ललन सिंहयूपीए सरकार में पनपा आतंकवाद, लोकसभा में ललन सिंह ने कांग्रेस को घेरा

हाइलाइट्स

  • ललन सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का बखान किया, विपक्ष पर दुष्प्रचार का आरोप.
  • भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस ध्वस्त किए, कोई नागरिक हानि नहीं-ललन सिंह.
  • गौरव गोगोई पर ललन सिंह का तंज, कहा-पाकिस्तान की मिसाइलें फुलझड़ी की तरह उड़ गईं.
नई दिल्ली. संसद के मानसून सत्र में सोमवार को लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए निर्णायक कदम बताया. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के जवाब में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. इसके बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार पर सुरक्षा चूक और आतंकियों की घुसपैठ पर सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि 100 दिन बाद भी आतंकी पकड़े क्यों नहीं गए. इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री और जेडीयू सांसद ललन सिंह ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने गौरव गोगोई पर तंज कसते हुए कहा, पाकिस्तान की सारी मिसाइलें हवा में ध्वस्त हो गईं, पूरे देश ने टीवी पर देखा कि फूलझड़ी की तरह उड़ गया, भारत का कोई नुकसान नहीं हुआ.

ललन सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस और कमांड-कंट्रोल सेंटर को ध्वस्त किया और वह भी बिना किसी नागरिक नुकसान के. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे ऑपरेशन की सफलता को नजरअंदाज कर रहे हैं. ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया था कि भारत की लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है न कि युद्ध की मंशा थी. दोनों देशों के डीजीएमओ की बैठक के बाद पाकिस्तान ने घुटने टेके और सीजफायर हुआ. उन्होंने पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर स्थगित हुआ है, बंद नहीं. यह भारत की सशक्त रक्षा नीति का प्रतीक है, जिसे विश्व ने सराहा है.

ललन सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का बखान किया

ललन सिंह ने विपक्ष के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर दावों पर सवाल उठाने की आलोचना की और कहा कि विदेश मंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि भारत किसी बाहरी दबाव में नहीं आया. उन्होंने गौरव गोगोई पर निशाना साधते हुए कहा, आपने पाकिस्तान की सेना को एक बार भी निंदा नहीं की. आप वोट की राजनीति करते हैं और मोदी जी देश के लिए काम करते हैं. ललन सिंह ने यह भी कहा कि 6-7 मई की मध्यरात्रि में भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, जिससे मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकी सरगनाओं में खौफ फैला.

विपक्ष को नहीं दिख रही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता-ललन सिंह

ललन सिंह ने विपक्ष पर दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का मुख्य आदर्श “गॉवेल्स की नीति” है, जिसमें झूठ को बार-बार बोलकर सच बनाने की कोशिश की जाती है. ललन सिंह ने पीएम मोदी के मधुबनी दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने वैश्विक मंच पर भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई. इस बहस में विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति पर दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात रखी.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें

homebihar

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू होते ही मोदी सरकार के ढाल बन गए ललन सिंह

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here