[ad_1]
Last Updated:
Parliament Operation Sindoor Debate: लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन के बाद कांग्रेस सांसद …और पढ़ें
यूपीए सरकार में पनपा आतंकवाद, लोकसभा में ललन सिंह ने कांग्रेस को घेराहाइलाइट्स
- ललन सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का बखान किया, विपक्ष पर दुष्प्रचार का आरोप.
- भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस ध्वस्त किए, कोई नागरिक हानि नहीं-ललन सिंह.
- गौरव गोगोई पर ललन सिंह का तंज, कहा-पाकिस्तान की मिसाइलें फुलझड़ी की तरह उड़ गईं.
ललन सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस और कमांड-कंट्रोल सेंटर को ध्वस्त किया और वह भी बिना किसी नागरिक नुकसान के. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे ऑपरेशन की सफलता को नजरअंदाज कर रहे हैं. ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया था कि भारत की लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है न कि युद्ध की मंशा थी. दोनों देशों के डीजीएमओ की बैठक के बाद पाकिस्तान ने घुटने टेके और सीजफायर हुआ. उन्होंने पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर स्थगित हुआ है, बंद नहीं. यह भारत की सशक्त रक्षा नीति का प्रतीक है, जिसे विश्व ने सराहा है.
ललन सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का बखान किया
विपक्ष को नहीं दिख रही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता-ललन सिंह
ललन सिंह ने विपक्ष पर दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का मुख्य आदर्श “गॉवेल्स की नीति” है, जिसमें झूठ को बार-बार बोलकर सच बनाने की कोशिश की जाती है. ललन सिंह ने पीएम मोदी के मधुबनी दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने वैश्विक मंच पर भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई. इस बहस में विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति पर दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात रखी.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें
[ad_2]
Source link

