Home मध्यप्रदेश Inauguration of judicial tehsil office building in Shajapur | शाजापुर में न्यायालयीन...

Inauguration of judicial tehsil office building in Shajapur | शाजापुर में न्यायालयीन तहसील कार्यालय भवन का शुभारंभ: कलेक्टर ने किया फीता काटकर उद्घाटन, जिले की सभी तहसीलों में शुरू हुई नई व्यवस्था – shajapur (MP) News

16
0

[ad_1]

शाजापुर जिले में न्यायालयीन तहसील कार्यालयों का शुभारंभ हो गया है। कलेक्टर ऋजु बाफना ने जिला मुख्यालय की तहसील में फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर मनीषा वास्कले, तहसीलदार न्यायालयीन सुनील पाटिल और नायब तहसीलदार नाह

.

जिले की अन्य तहसीलों में भी न्यायालयीन राजस्व तहसील कार्यालयों का शुभारंभ किया गया है। कलेक्टर बाफना ने सभी न्यायालयीन तहसीलदारों को हल्कावार प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए हैं।

शाजापुर तहसील में तहसीलदार सुनील पाटिल सोमवार से शुक्रवार तक न्यायालय का कार्य संभालेंगे। मोहन बड़ोदिया में नायब तहसीलदार दिव्या जैन, गुलाना में नायब तहसीलदार रितेश जोशी, शुजालपुर में तहसीलदार राकेश खजुरिया और कालापीपल में प्रभारी तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सोमवार से शुक्रवार तक कार्य करेंगे। अवंतीपुर बड़ोदिया में प्रभारी सहायक अधीक्षक भू अभिलेख विष्णु प्रसाद प्रजापति न्यायालय का कार्य संपादित करेंगे।

मक्सी में नायब तहसीलदार गौरव पोरवाल बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को तथा बेरछा में सोमवार और मंगलवार को कार्य करेंगे। नायब तहसीलदार घनश्याम लोहार अकोदिया में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को तथा सुन्दरसी में गुरुवार और शुक्रवार को कार्य संभालेंगे। नायब तहसीलदार शिल्पा सिंह अरन्याकलां में सोमवार और मंगलवार को तथा पोलायकलां में बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को न्यायालय का कार्य देखेंगी।

कलेक्टर बाफना ने बताया कि राजस्व न्यायालय कार्य के लिए नियुक्त सभी पीठासीन अधिकारी कार्यालयीन दिवसों में सुबह 10:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक केवल राजस्व न्यायालय का ही कार्य करेंगे। इस नई व्यवस्था से नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन जैसे राजस्व न्यायालय के कार्यों के निराकरण में तेजी आएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here