Home देश/विदेश Geography Career Options: ज्योग्राफी से ग्रेजुएशन करने के बाद क्या हैं करियर...

Geography Career Options: ज्योग्राफी से ग्रेजुएशन करने के बाद क्या हैं करियर ऑप्शंस? पीजी करें या सीधे मिलेगी नौकरी?

35
0

[ad_1]

Last Updated:

Geography Career Options: भूगोल से ग्रेजुएशन करने के बाद स्टूडेंट्स पीजी के जरिए पढ़ाई जारी रख सकते हैं या चाहें तो प्राइवेट/सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं.

ज्योग्राफी से ग्रेजुएशन करने के बाद क्या है करियर ऑप्शन? PG करें या नौकरी?Geography Careers: भूगोल में करियर ऑप्शंस की भरमार है

हाइलाइट्स

  • भूगोल ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी और प्राइवेट नौकरी के विकल्प हैं.
  • GIS, रिमोट सेंसिंग, अर्बन प्लानिंग में भूगोल की मांग बढ़ी है.
  • रिसर्च, टीचिंग के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन जरूरी है.

नई दिल्ली (Geography Career Options). ज्योग्राफी यानी भूगोल केवल नक्शे पढ़ने या मैप बनाने तक सीमित नहीं है. यह विषय धरती, पर्यावरण, मानव सभ्यता, आपदा प्रबंधन और शहरी विकास से लेकर ग्लोबल पॉलिसी तक कई क्षेत्रों में काम आता है. इसलिए ज्योग्राफी से ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए करियर ऑप्शंस भी काफी विविध हैं. आजकल GIS (Geographic Information System), रिमोट सेंसिंग और अर्बन प्लानिंग जैसे नए सेक्टर्स में भी भूगोल के पढ़े-लिखे युवाओं की बड़ी मांग है.

सरकारी नौकरी से लेकर रिसर्च और टीचिंग तक ज्योग्राफी ग्रेजुएट्स की अहमियत काफी बढ़ गई है. कई बार स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल होता है कि बीए या बीएससी ज्योग्राफी के बाद क्या करें, पोस्ट ग्रेजुएशन करें या डायरेक्ट नौकरी ढूंढें? अगर आपका फोकस रिसर्च, यूनिवर्सिटी लेक्चरर या UPSC ऑप्शनल पर है तो मास्टर्स डिग्री बेहतर ऑप्शन है. अगर आप जल्द से जल्द नौकरी करना चाहते हैं तो कुछ स्किल-बेस्ड कोर्स करके भी अच्छी प्राइवेट या सरकारी नौकरी मिल सकती है.

पोस्ट ग्रेजुएशन कब और क्यों जरूरी है?

अगर आप एकेडमिक या रिसर्च लाइन में जाना चाहते हैं तो ज्योग्राफी में M.A. या M.Sc. करना जरूरी है. पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप UGC-NET/JRF क्वॉलिफाई करके कॉलेज या यूनिवर्सिटी में लेक्चरर बन सकते हैं. इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन से आपकी विषय पर पकड़ मजबूत होती है, जिससे यूपीएससी, स्टेट पीसीएस या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में ज्योग्राफी को ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर लेना आसान हो जाता है. पीजी करने के बाद PhD या रिसर्च फेलोशिप के रास्ते भी खुलते हैं.

डायरेक्ट सरकारी नौकरी के मौके

ज्योग्राफी ग्रेजुएट्स के लिए यूपीएससी सिविल सर्विसेज, राज्य लोक सेवा आयोग, एसएससी सीजीएल, रेलवे, बैंकिंग जैसी परीक्षाओं के विकल्प हैं. इसके अलावा वन विभाग, डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, टाउन प्लानिंग जैसे विभागों में Surveyor या Cartographer जैसे पदों पर नियुक्ति मिल सकती है. कई राज्यों में रिवेन्यू या सेटलमेंट सर्वे के लिए भूगोल ग्रेजुएट्स को प्राथमिकता दी जाती है. इसलिए अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो बीए/बीएससी के बाद भी अच्छे विकल्प हैं.

प्राइवेट सेक्टर में अवसर

भूगोल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स GIS एनालिस्ट, रिमोट सेंसिंग एक्सपर्ट, अर्बन प्लानर, Environmental Consultant जैसे जॉब रोल्स में बड़ी संख्या में काम कर रहे हैं. इसके लिए ArcGIS, QGIS, Remote Sensing Tools जैसी टेक्निकल स्किल्स सीखना जरूरी है. गूगल मैप्स, Here Maps जैसी कंपनियाँ भी फील्ड सर्वेयर और जियोडाटा एनालिस्ट हायर करती हैं. NGOs में डिजास्टर मैनेजमेंट या अर्बन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर भी जॉब के अच्छे मौके मिलते हैं.

About the Author

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h…और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h… और पढ़ें

homecareer

ज्योग्राफी से ग्रेजुएशन करने के बाद क्या है करियर ऑप्शन? PG करें या नौकरी?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here