Home मध्यप्रदेश Driver stabbed to death at a tea stall | भोपाल में चाय...

Driver stabbed to death at a tea stall | भोपाल में चाय की दुकान पर चाकू मारकर हत्या: बर्थडे पार्टी के विवाद में लिया बदला, युवक की हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्तार – Bhopal News

16
0

[ad_1]

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

भोपाल के कोलार क्षेत्र स्थित बंजारी इलाके में रविवार रात बदमाशों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। ड्राइवर शुभम यादव का कुछ दिन पहले बर्थडे पार्टी में आरोपियों से विवाद हुआ था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

.

पुलिस के अनुसार, शुभम यादव (23) पिता मोर सिंह यादव, मूल रूप से सीहोर के कोतवाली थाना क्षेत्र का निवासी था। वह इन दिनों भोपाल के गौरव नगर, कोलार में रहकर ड्राइवरी कर रहा था।

22 जुलाई को उसके दोस्त की जन्मदिन पार्टी के दौरान शुभम का भूपेंद्र मालवीय, उसके बड़े भाई गोलू मालवीय और पड़ोसी आकाश से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि उस समय बात थाने तक नहीं पहुंची थी, लेकिन बदला लेने की नीयत से आरोपी भूपेंद्र शुभम की तलाश में था।

पेट और आंख के पास चाकू मारकर की हत्या रविवार रात करीब 10:30 बजे शुभम बंजारी स्थित नुक्कड़ चाय की दुकान पर पहुंचा। वहां भूपेंद्र, गोलू और आकाश से आमना-सामना हो गया। तीनों ने मिलकर शुभम को घेर लिया और मारपीट करने लगे। इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू की कई वार शुभम के पेट और आंख के पास लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी उसके भाई नरेंद्र यादव को दी। नरेंद्र उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोलार थाना पुलिस के अनुसार अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर केस दर्ज किया गया।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों भूपेंद्र मालवीय (26), गोलू मालवीय (30) और आकाश जिन्नारे (22), सभी निवासी अंबेडकर नगर झुग्गी को गिरफ्तार कर लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here