Home मध्यप्रदेश Car collided with a pole and fell into the drain, two died...

Car collided with a pole and fell into the drain, two died | खंभे से टकराकर नाले में गिरी कार, दो की मौत: चार घायल, सवाई माधोपुर से बारां जा रहे थे सभी, श्योपुर में भोगीका तिराहे पर हादसा – Sheopur News

17
0

[ad_1]

श्योपुर-सवाई माधोपुर हाईवे पर भोगीका तिराहे के पास रविवार रात करीब 2 बजे एक कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई। इसके बाद नाले में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हैं।

.

जानकारी के अनुसार, सभी लोग सवाई माधोपुर से बारां (राजस्थान) जा रहे थे। कार (नंबर RJ 28 UA 6995) जैसे ही भोगीका तिराहे के पास पहुंची, चालक ने कार से संतुलन खो दिया। कार सड़क किनारे खड़े खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में बारां निवासी नरेश पुत्र कन्हैया लाल वैष्णव (28 वर्ष) और संदीप पुत्र महावीर वैष्णव (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं फिरोज पुत्र शरीफ (ड्राइवर), सचिन पुत्र भीमराज सिंह (27 वर्ष), रफीक पुत्र मोहम्मद हुसैन (45 वर्ष) निवासी श्योपुर, और जोगेन्द्र उर्फ चंदा लाल कुम्हार घायल हैं।

सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से श्योपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सामरसा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

मृतक नरेश वैष्णव।

मृतक नरेश वैष्णव।

मृतक संदीप वैष्णव।

मृतक संदीप वैष्णव।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here