[ad_1]
बालाघाट के कॉलेज में छात्राओं ने स्वयं बनाई राखियों की प्रदर्शनी लगाई। स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन के माध्यम से छात्राओं को राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था।
.
सोमवार से शुरू हुई इस प्रदर्शनी में छात्राओं की बनाई गई राखियां 20 रुपए से लेकर 120 रुपए तक की कीमत पर उपलब्ध हैं। पहले ही दिन कॉलेज के शैक्षणिक स्टाफ और छात्राओं ने 1500 रुपए की राखियां खरीदीं।
महाविद्यालय कौशल विकास प्रभारी डॉ. सीमा श्रीवास्तव और स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रभारी डॉ. प्रतिमा बिसेन के मार्गदर्शन में यह पहल की गई है। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि उनका प्रयास है कि अगर एक छात्रा भी इसे रोजगार के रूप में अपनाती है तो उनका प्रयास सफल होगा।
डॉ. प्रतिमा बिसेन के अनुसार यह प्रदर्शनी दो दिन तक और लगाई जाएगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में कौशल विकास के साथ-साथ उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान करना है।
छात्राओं ने न केवल राखी बनाना सीखा, बल्कि प्रदर्शनी लगाकर रोजगार के रूप में आय भी अर्जित की। यह पहल छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।




[ad_2]
Source link



