Home मध्यप्रदेश Tractor swept away in overflowing drain in Vidisha, VIDEO | विदिशा में...

Tractor swept away in overflowing drain in Vidisha, VIDEO | विदिशा में उफनते नाले में बहा ट्रैक्टर, VIDEO: चालक ने कूदकर बचाई जान; ग्रामीणों ने तार से रोकी गाड़ी – Vidisha News

14
0

[ad_1]

विदिशा में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। शनिवार शाम मऊखेड़ी गांव और दिताखेड़ी के बीच स्थित एक पुलिया पर बड़ा हादसा टल गया। एक ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव में बह गया।

.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक तेज बहाव का अंदाजा नहीं लगा पाया। वो पुलिया पार करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन पानी की तेज धार ने ट्रैक्टर को बहा दिया। चालक समय रहते कूद गया और उसकी जान बच गई।

ग्रामीणों ने मोटे तार की मदद से ट्रैक्टर को बांधा जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर मऊखेड़ी निवासी मनोज रघुवंशी का है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मोटे तार की मदद से ट्रैक्टर को बांध दिया। इससे वह पुलिया से नीचे लटककर अटक गया और पूरी तरह बहने से बच गया।

घटना के बाद भी नाले को पार करने की कोशिश कर रहे लोग हालांकि, कुछ लोग अभी भी उफनते नाले को पार करने का प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें रोका और सतर्क किया। क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही चेतावनी जारी की थी।

प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान नदी-नालों के पास न जाएं। उन्होंने जलभराव या तेज बहाव वाले स्थानों को पार करने से बचने की सलाह दी है। प्रशासन द्वारा लगातार स्थिति की निगरानी की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here