[ad_1]
शनिवार को तामिया और देलाखारी के बीच स्थित दांत फाड़ू नदी की पुलिया पर बड़ा हादसा टल गया। तेज बारिश के कारण अचानक बढ़े बहाव में एक गामा वाहन बह गया। गनीमत रही कि वाहन में सवार चालक रिंकू आरसे (निवासी बिलावरकला, थाना जुन्नारदेव) ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते वाहन से छलांग लगा दी और किसी तरह तैरकर बाहर निकल आया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन जब पुलिया पर पहुंचा, तब बहाव सामान्य था, लेकिन बीच पुलिया पर पहुंचते ही तेज धारा शुरू हो गई। देखते ही देखते गाड़ी बह गई। सूचना मिलते ही तामिया थाना प्रभारी और देलाखारी चौकी प्रभारी मयंक उइके पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को समझाइश दी कि बारिश के मौसम में तेज बहाव वाली नदी या नालों को पार करने से बचें।
ये भी पढ़ें- नर्मदा के ऊपरी कछार में जारी बारिश के बाद इंदिरासागर के 12 गेट खोले, ओंकारेश्वर डैम के गेट भी खुलेंगे
प्रशासन की अपील
बारिश के दिनों में नदी-नालों का बहाव कभी भी तेज हो सकता है। ऐसे में सावधानी ही सुरक्षा है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि पुलिया पार करने से पहले स्थिति का सही आकलन करें। घटना की जानकारी मिलते ही तामिया थाना प्रभारी और देलाखारी चौकी प्रभारी मयंक उइके पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिया के आसपास मौजूद ग्रामीणों को समझाइश दी कि ऐसे मौसम में जान जोखिम में डालने से बचें।
निरीक्षक मयंक उइके ने कहा कि बारिश के मौसम में नदी-नालों का बहाव कभी भी अचानक तेज हो सकता है। जान जोखिम में डालना बहुत खतरनाक हो सकता है। हम सभी नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि ऐसे हालात में पुलिया पार करने से पहले सोच-समझकर निर्णय लें।
[ad_2]
Source link



