Home मध्यप्रदेश Diesel tanker overturned, hundreds of villagers looted the fuel, police chased them...

Diesel tanker overturned, hundreds of villagers looted the fuel, police chased them away | सिंगरौली में सड़क हादसा: डीजल टैंकर पलटा, सैकड़ों ग्रामीणों ने लूटा ईंधन, पुलिस ने खदेड़ा – Singrauli News

17
0

[ad_1]

सिंगरौली जिले में मोरवा से जयंत की ओर जा रहा तेज रफ्तार डीजल टैंकर मुड़वानी डैम के पास आज सुबह पलट गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में डीजल लूटने की होड़ मच गई।

.

लोग बाल्टी, डिब्बे, ड्रम और बोतलें लेकर डीजल भरने के लिए दौड़ पड़े। पुलिस को सूचना मिलने तक 40 हजार लीटर से अधिक डीजल स्थानीय लोग अपने पात्रों में भरकर ले जा चुके थे। इसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जमा रहे।

मौके पर पहुंची जयंत चौकी पुलिस ने लोगों को डंडे दिखाकर वहां से खदेड़ा। जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने बताया कि डीजल से भरा यह टैंकर गुजरात से बीना महादेव कंपनी जा रहा था जब यह हादसा हुआ।

चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एनसीएल के नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। मौके पर स्थानीय पुलिस और एनसीएल की सिक्योरिटी टीम ने डीजल भर रहे लोगों को वहां से भगाया।

एक स्थानीय निवासी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। इससे कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। राहगीरों की मदद से घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया गया।

चिंताजनक बात यह रही कि लोग अपनी जान जोखिम में डालकर डीजल लूटने में लगे रहे। छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी इस होड़ में शामिल थे। टैंकर किसी भी समय खाई में गिरने का खतरा था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here