Home मध्यप्रदेश BJP leader and former MLA apologized in Rewa | लेडी अफसर से...

BJP leader and former MLA apologized in Rewa | लेडी अफसर से अभद्रता पर पूर्व विधायक ने मांगी माफी: रीवा में बीजेपी नेता केपी त्रिपाठी बोले- छोटी बहन की तरह है, अपने शब्दों पर खेद है – Rewa News

35
0

[ad_1]

रीवा महिला सीएसपी रितु उपाध्याय से अभद्रता और टकराव के बाद चौतरफा आलोचना झेल रहे बीजेपी नेता और पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने आखिरकार माफी मांग ली है। रविवार को जारी किए गए डेढ़ मिनट के वीडियो में उन्होंने तीन बार इस बात को दोहराया कि उन्होंने हल्के

.

उन्होंने सार्वजनिक रूप से खेद जताया और कहा, वो मेरी छोटी बहन जैसी हैं, मैं दुखी हूं और माफी चाहता हूं।

कांग्रेस बोली- महज दिखावा, महिला का अपमान हुआ केपी त्रिपाठी का यह वीडियो तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर वायरल घटनाक्रम को लेकर उनकी तीखी आलोचना शुरू हो गई थी। कांग्रेस ने इसे महज राजनीतिक दबाव में किया गया Damage Control बताया और कहा कि महिला अफसर का अपमान माफ नहीं किया जा सकता।

यह है पूरा मामला 25 जुलाई की रात चोरहटा थाने में कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर पूर्व विधायक त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। इस दौरान वहां तैनात महिला सीएसपी रितु उपाध्याय से उनकी बहस हो गई।

त्रिपाठी ने गुस्से में कहा, इसे मेरी नजरों से दूर ले जाओ, ये असंवेदनशील औरत है। जब सीएसपी ने विरोध करते हुए उन्हें तमीज में रहने की हिदायत दी, तो समर्थकों ने थाने में हंगामा कर दिया और अफसर पर बढ़ने लगे।

थाना प्रभारी ने जोड़े हाथ, हालात बेकाबू होते रहे थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन हंगामा बढ़ता गया। वीडियो में देखा गया कि थाना प्रभारी हाथ जोड़कर भाजपा समर्थकों से शांत रहने की अपील कर रहे हैं, वहीं सीएसपी लगातार अपनी बात मजबूती से रखती नजर आईं। पूर्व विधायक ने महिला अफसर पर मूर्ख बना रही हो जैसे शब्द भी कहे।

FIR के दबाव में मचा था हंगामा दरअसल शुक्रवार को कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर मारपीट के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। बीजेपी नेता इसे कमजोर धाराओं में दर्ज करने को लेकर भड़के हुए थे।

एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि मामूली मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जबकि एसपी विवेक सिंह के अनुसार, अभिषेक तिवारी की शिकायत पर विधायक और 4 अन्य के खिलाफ चोरहटा थाने में मामला दर्ज किया गया।

भाजपा को हाईकमान की फटकार सूत्रों के अनुसार, महिला अफसर से अभद्रता के बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने केपी त्रिपाठी को कड़ी फटकार लगाई, जिसके बाद उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। यह वीडियो भी उसी दबाव का परिणाम माना जा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here