[ad_1]
लीला अहिरवार (50) को ग्रामीणों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया; उपचार जारी।
दतिया में शनिवार शाम से देर रात तक तेज बारिश हुई। नदी-नाले उफान पर आ गए और शहर की सड़कों पर पानी भर गया। वहीं, बीजापुर गांव में खेत में काम कर रही एक महिला बिजली गिरने से झुलस गई।
.
बीजापुर गांव निवासी लीला अहिरवार (50) पत्नी भगवानदास खेत में धान रोप रही थीं, तभी अचानक तेज गर्जना और बारिश के साथ मौसम बिगड़ा और उनके पास से लगभग 30 फीट की दूरी पर आकाशीय बिजली गिरी। इससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई। पास की खेतों में काम कर रहे अन्य ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। ये घटना जिगना थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव की है।
ग्रामीण क्षेत्रों में झरने सक्रिय शनिवार शाम तक जिले में लगभग 1.57 इंच बारिश दर्ज की गई, जिससे नया ताल, करन सागर तालाब जैसे प्रमुख जल तलब ओवरफ्लो हो गए हैं। शहर के निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में झरने सक्रिय हो चुके हैं।

किला चौक में सड़कों पर भरा पानी।
4.53 इंच से ज्यादा गिर सकता है पानी मौसम विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर दिव्य सुरेंद्रन के अनुसार, दतिया, भिंड, मुरैना सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में सोमवार तक भारी बारिश की संभावना है। अनुमान है कि जिले में कुल 4.53 इंच से ज्यादा वर्षा हो सकती है।
बचाव दलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जिला कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने हालात की गंभीरता को देखते हुए सभी निचले इलाकों, नदी किनारे बसे ग्रामों में सरपंच, सचिव, वार्ड प्रभारी और बचाव दलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर स्वयं राहत व निगरानी कार्य की कमान संभाले हुए हैं और निचले इलाकों का दौरा कर रहे हैं। सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी आपदा से निपटने में देरी न हो।
[ad_2]
Source link

