[ad_1]
किशोर की सेल्फी लेते समय झरने में डूबकर मौत हो गई। उसके शव की तलाश की जा रही है।
बैतूल के खेड़ी गांव के पास कन्हैया कोल झरने में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। भवानी मोहल्ला (बैतूल बाजार) निवासी 16 वर्षीय पीयूष परिहार सेल्फी लेने के दौरान झरने में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। वह अपने पांच दोस्तों के साथ यहां पिकनिक पर आया
.
पीयूष दसवीं का छात्र था और अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।
पीयूष अपने दोस्तों के साथ झरने के ऊपरी हिस्से में पत्थरों पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह सीधे गहरे पानी में जा गिरा। दोस्त शोर मचाते रहे, लेकिन जब तक कोई मदद पहुंचती, वह पानी में समा चुका था।

झरना घूमने आए लड़के की सेल्फी लेते समय मौत हो गई।
1 किमी दूर हुआ हादसा, शव की तलाश जारी घटना खेड़ी गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर हुई। सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कांटों और अन्य संसाधनों से झरने में तलाश जारी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक शव नहीं मिला था।
पिता करते हैं खेती, परिवार सदमे में पीयूष के पिता परसराम परिहार खेती करते हैं। एकलौते बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले में भी मातम पसरा हुआ है।
3 दिन पहले ही आई थी एडवाइजरी वन विभाग ने तीन दिन पहले ही ऐसे झरनों और पर्यटन स्थलों पर बिना अनुमति प्रवेश न करने और सतर्कता बरतने की एडवाइजरी जारी की थी। बावजूद इसके युवा सेल्फी और मस्ती के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
प्रशासन ने अपील की है कि ऐसे खतरनाक स्थलों पर जाने से बचें। झरनों के पास फोटो और वीडियो बनाना जानलेवा हो सकता है।
[ad_2]
Source link



