Home मध्यप्रदेश Waterlogging in many places due to heavy rain in Ujjain | उज्जैन...

Waterlogging in many places due to heavy rain in Ujjain | उज्जैन में तेज बारिश से कई जगह जल भराव: महाकाल लोक के नंदी द्वार के पास पहुंचा नाले का गन्दा पानी, भक्त होते रहे परेशान – Ujjain News

40
0

[ad_1]

उज्जैन शहर पर शनिवार को मानसून मेहरबान हुआ और सुबह करीब 8:30 बजे शुरू हुई तेज बारिश दो घंटे तक लगातार होती रही। बारिश से महाकाल लोक के पास नाला जाम हो गया, जिससे महाकाल लोक के प्रवेश द्वार पर नंदी द्वार के सामने करीब एक घंटे तक गंदे पानी का भराव रहा।

.

शहर में शुक्रवार रात से बारिश शुरू हुई और करीब एक घंटे में पौने दो इंच बारिश होने से रात में ही कई जगह पर जल भराव की स्थिति बन गई। शनिवार सुबह से बारिश का मौसम बना रहा और दोपहर में बादल बरसे तो लोगों के चेहरे खिल उठे। इससे कई लोगों को मुसीबत का सामना भी करना पड़ा।

दो-तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

उज्जैन की जीवाजीराव वेधशाला के अधीक्षक राजेंद्र गुप्त ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम अभी दो-तीन दिन और एक्टिव रहेगा। इससे उज्जैन और आसपास के इलाकों में बारिश होगी। शहर में अब तक 321 मिमी बारिश हो चुकी है। शनिवार सुबह भी करीब डेढ़ इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। जिसके कारण शहर के एटलस चौराहा, केडी गेट, नीलगंगा क्षेत्र और इंदौर गेट चौराहे पर कई जल भराव की स्थिति बनी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here