[ad_1]
कटनी में आदिवासियों ने SP को दिया ज्ञापन
कटनी। बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के ढीमरखेड़ा तहसील के विभिन्न गांवों से सैकड़ों आदिवासी कटनी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अपनी सुरक्षा और अधिकारों की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
.
इस दौरान आदिवासियों ने मौजूदा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पचासिया को दिए गए ज्ञापन में तीन मुख्य मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।
आदिवासी प्रतिनिधि फूलचंद सिंह ने अधिकारियों को बताया कि ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के डोडहा मोड़ में आदिवासी युवक अजय सिंह के साथ महेश यादव, चूड़ामणि यादव और योगेंद्र यादव ने मारपीट की थी।
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद आदिवासी समुदाय में रोष है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

फूलचंद सिंह ने ज्ञापन में यह भी बताया कि ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के परसेल डूडहा में एक ढाबे पर पेट्रोल, केरोसिन, गांजा और शराब जैसी अवैध गतिविधियां चल रही हैं।
उन्होंने इन अवैध कार्यों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। इससे क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहेगी।
प्रदर्शनकारियों ने भमका ग्राम में आदिवासियों की लगभग 50 एकड़ जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने मांग की है कि इस जमीन को जल्द से जल्द दबंगों से मुक्त कराया जाए और आदिवासियों को उनका हक वापस दिलाया जाए।
[ad_2]
Source link

