[ad_1]
छिंदवाड़ा जिले में इस वर्ष 25 जुलाई तक कुल 20.29 इंच औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि तक यह आंकड़ा 21.12 इंच था। बीते 24 घंटे में जिले में 0.79 इंच औसत बारिश दर्ज की गई। अब भी जिले में सामान्य औसत 41.69 इंच के मुकाबले 50% से भी कम
.
24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई 25 जुलाई सुबह 8 बजे तक के बीते 24 घंटों में जिले की तहसीलों में इस प्रकार बारिश हुई…
- हर्रई – 2.13 इंच
- तामिया – 1.77 इंच
- बिछुआ – 1.11 इंच
- जुन्नारदेव – 0.81 इंच
- परासिया – 0.56 इंच
- मोहखेड़ – 0.55 इंच
- छिंदवाड़ा – 0.32 इंच
- चौरई, अमरवाड़ा, चांद, उमरेठ – हल्की से मध्यम वर्षा
अब तक कहां कितनी वर्षा: जून से 25 जुलाई तक जिले की तहसीलों में कुल बारिश इस प्रकार दर्ज की गई…
- हर्रई – 28.9 इंच (सबसे ज्यादा)
- चांद – 22.6 इंच
- उमरेठ – 22.3 इंच
- तामिया – 21.7 इंच
- अमरवाड़ा – 21.5 इंच
- जुन्नारदेव – 20 इंच
- चौरई – 19.2 इंच
- छिंदवाड़ा – 18.1 इंच
- मोहखेड़ – 17.9 इंच
- बिछुआ – 16.8 इंच
- परासिया – 15 इंच (सबसे कम)
हर्रई में मूसलाधार बारिश, रास्ते बंद शुक्रवार को हर्रई विकासखंड में सुबह से देर रात तक तेज बारिश हुई। इससे कई खेतों में पानी भर गया और पुल-पुलियों पर बहाव बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क कुछ घंटों के लिए टूट गया। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी, लेकिन कोई बड़ी समस्या सामने नहीं आई।
कई इलाकों में बिजली गुल बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। कई जगह ट्रिपिंग और लाइन टूटने की शिकायतें मिलीं। बिजली विभाग की टीमें देर रात तक मरम्मत कार्य में लगी रहीं।

पुलिया से पानी उतरने का इंतजार करते राहगीर।
तापमान गिरा, मौसम हुआ सुहावना जिले में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27.8°C और न्यूनतम 22.4°C दर्ज किया गया। बारिश की वजह से मौसम में ठंडक घुल गई और लोगों को उमस से राहत मिली।
खेतों में आई नमी, किसानों को उम्मीद बारिश से धान और अन्य खरीफ फसलों की बुवाई को रफ्तार मिली है। खेतों में जहां नमी की कमी थी, वहां अब भरपूर पानी जमा है। किसान अब उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में यदि बारिश जारी रही तो फसलें सामान्य स्थिति में आ सकेंगी।
[ad_2]
Source link



