Home मध्यप्रदेश Orange alert for rain in Betul | बैतूल में बारिश का ऑरेंज...

Orange alert for rain in Betul | बैतूल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट: सतपुड़ा बांध के सात गेट खोले, तवा नदी का जलस्तर बढ़ा; घोड़ाडोंगरी में 2.2 इंच पानी गिरा – Betul News

41
0

[ad_1]

बैतूल में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश में एक इंच से ज्यादा पानी गिरा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही 29 जुलाई तक यलो अलर्ट भी जारी किया है।

.

सतपुड़ा बांध क्षेत्र में तीन इंच से ज्यादा बारिश होने के बाद बांध के सात गेट छह-छह फुट तक खोले गए हैं। इनसे 32 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। शुक्रवार को गेट तीन-तीन फुट खोले गए थे, जिनसे 17 हजार 300 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था।

रात दो बजे गेटों की ऊंचाई बढ़ाने से बांध का जलस्तर 1430 फुट से घटकर 1429.50 फुट हो गया है। निचले क्षेत्रों में तवा नदी का जलस्तर बढ़ा है, लेकिन कोई इलाका प्रभावित नहीं हुआ है। सतपुड़ा के गेट खोलने से तवा बांध में भी पानी बढ़ रहा है।

घोड़ाडोंगरी में सबसे ज्यादा 2.2 इंच बारिश

घोड़ाडोंगरी में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2.2 इंच (57 मिमी) बारिश हुई। यहां अब तक 30.2 इंच (767 मिमी) बारिश हो चुकी है, जो इस सीजन का 70 फीसदी से ज्यादा है। जिले में कुल 17.2 इंच (435.9 मिमी) बारिश हुई है, जबकि सालाना औसत 42.7 इंच (1083.9 मिमी) है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here