Home मध्यप्रदेश Indore received about 1 inch of rain at night | इंदौर में...

Indore received about 1 inch of rain at night | इंदौर में शुक्रवार रात को करीब 1 इंच बारिश: इस सीजन में साढ़े आठ इंच पानी बरसा, सुबह से छाए घने बादल; तेज बारिश शुरू – Indore News

14
0

[ad_1]

इंदौर में पिछले 24 घंटे (शुक्रवार सुबह 8:30 से शनिवार सुबह 8:30 बजे) में 23 मिमी (करीब एक इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई है। यह पहला मौका है, जब सावन में अच्छी बारिश हुई है। शनिवार सुबह से बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं रिमझिम और कहीं हल्की बारिश शुरू हुई,

.

शहर में शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ है। दिन में रिमझिम होती रही, जो लोगों को उमस से राहत नहीं दे सकी। शाम को बारिश की गति थोड़ी बढ़ी और रात 8:30 बजे से कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। इस दौरान रात 11:30 बजे तक पौन इंच बारिश हो चुकी थी। इस सीजन में अब तक साढ़े आठ इंच बारिश हो चुकी है।

शुक्रवार रात को गांधी नगर, एयरपोर्ट, राजबाड़ा तरफ हल्की बारिश हुई। उधर, रीगल से लेकर बायपास, विजय नगर, तेजाजी नगर के हिस्से में कई बार तेज बारिश हुई। बारिश की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि बंगाली, पीपल्याहाना ब्रिज के नीचे पानी भरा गया। दोपहिया वाहन धीरे धीरे निकल पाए। वहीं दोनों ब्रिज की सर्विस रोड भी लबालब हो गई। दरअसल, अरब में बने सिस्टम से कुछ नमी मिल रही है। इस कारण पूरे शहर में बारिश का दौर जारी रहा।

एमजी रोड पर लगा जाम

उधर, बारिश के बीच ट्रैफिक जाम के चलते शहर शुक्रवार को एक बार फिर थम गया। एमजी रोड स्थित इंद्रप्रस्थ टॉवर चौराहा पर शुक्रवार देर शाम सिग्नल बंद होने और लेफ्ट टर्न पर पानी भरने से दोनों ओर जाम लगने लगा। एक किलोमीटर में एक घंटे तक वाहन फंसे रहे। इसका असर रीगल तिराहा से पलासिया चौराहा तक रहा। एसीपी ट्रैफिक हिंदू सिंह मुवेल ने बताया सिग्नल बारिश के कारण बंद हुए। उधर, नौलखा पर भी शुक्रवार शाम 7 बजे से रात 8:30 बजे तक जाम लगा रहा।

बहरहाल, अभी साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात), ट्रफ और डिप्रेशन की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। बंगाल की खाड़ी से उठे लो प्रेशर एरिया का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। इस वजह से कहीं अति भारी और कहीं भारी बारिश हो रही है।

इंदौर का जुलाई माह का मौसम

दिन दिन का तापमान रात का तापमान बारिश (मिमी में)
1 जुलाई 30.4 (-2) 23.2 (0) 1.3
2 जुलाई 29.4 (-3) 23.8 (+1) 0.4
3 जुलाई 29.1 (-4) 23.6 (0) 4.1
4 जुलाई 28 (-4) 23.6 (0) 0.1
5 जुलाई 26.4 (-5) 23.4 (0) 4.6
6 जुलाई 28.2 (-4) 22.5 (-1) 6.1
7 जुलाई 27.8 (-4) 22.2 (-1) 0.1
8 जुलाई 26.8 (-5) 22.6 (-1) 2.2
9 जुलाई 29.9 (-3) 23.4 (0) 1.2
10 जुलाई 29.5 (-1) 23.6 (+1)
11 जुलाई 31.2 (+1) 24.2 (+1)
12 जुलाई 29.9 (-1) 23.6 (+1)
13 जुलाई 31.6 (+1) 23.2 (0) 10.4
14 जुलाई 27.2 (-3) 23.4 (+1) 2.5
15 जुलाई 31.0 (+1) 23.8 (+1) 0.5
16 जुलाई 30.1 (0) 23.9 (+1)
17 जुलाई 30.2 (0) 24.0 (+1)
18 जुलाई 28.8 (-1) 23.0 (0)
19 जुलाई 32.0 (+2) 22.2 (0)
20 जुलाई 30.1 (+1) 24.0 (+2)
21 जुलाई 32.8 (+4) 24.4 (+2) 19
22 जुलाई 29.2 (0) 23.4 (+1) 5.7
23 जुलाई 27.6 (-2) 22.6 (0) 0.5
24 जुलाई 26.4 (-3) 23.6 (+1)
25 जुलाई 31 (+3) 24 (+2) 23

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here