[ad_1]

छात्रावासों में प्रवेश के लिए आज होगी प्रक्रिया।
सागर जिले में अनुसूचित जाति (SC) और जनजातीय (ST) वर्ग के महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को छात्रावासों में प्रवेश देने के लिए शनिवार, 27 जुलाई को शिविर आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक विद्यार्थी अपने संबंधित छात्रावास परिसर में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं
.
SC वर्ग के बालक छात्रावास विश्वविद्यालय, तिली, सिरोंजा, देवरी और खुरई में संचालित हैं। बालिका छात्रावास बड़तूमा, रिमझिरिया और तहसीली में चल रहे हैं।
ST वर्ग के लिए बालक छात्रावास विश्वविद्यालय, तिली और सिरोंजा में संचालित हो रहे हैं।
मेरिट के आधार पर मिलेगा प्रवेश छात्रावासों में खाली सीटों पर आवेदकों को अंतिम कक्षा के मेरिट अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
इन दस्तावेजों के साथ पहुंचे छात्र जनजातीय कार्य विभाग के निर्देशानुसार, प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, आधार कार्ड और सभी कक्षाओं की अंकसूचियां साथ लेकर आना अनिवार्य है।
प्रवेश से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र मोबाइल नंबर 7223008254 पर संपर्क कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link



