Home मध्यप्रदेश The miscreants chased the constable on the road and beat him up...

The miscreants chased the constable on the road and beat him up | बदमाशों ने हवलदार को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा का पीटा: बेटे को स्कूल छोड़कर लौट रहा था, अनजान के झगड़े में बोलने पर पीटा – Gwalior News

16
0

[ad_1]

पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए।

ग्वालियर में शुक्रवार को कुछ बदमाशों ने एक हवलदार पर जानलेवा हमला कर दिया। हवलदार अपने बेटे को स्कूल छोड़कर वापस लौट रहा था। लौटते में उसने देखा कि एक वैन चालक से कुछ लोग झगड़ रहे हैं। वह बीच में बोलने लगा तो वैन चालक को छोड़कर युवक पुलिसकर्मी पर टूट पड़

.

हमलावरों ने इतना बेरहमी से पीटा है कि पुलिसकर्मी के कान तक कट गया है, सिर में भी घाव है। इंदरगंज स्थित रामदास घाटी की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें हमलावर भागते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। तीन हमलावरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है।

घायल पुलिसकर्मी और दूसरे चित्र में हमलावर आता हुआ।

घायल पुलिसकर्मी और दूसरे चित्र में हमलावर आता हुआ।

ग्वालियर के पीटीएस (पुलिस ट्रेनिंग स्कूल) तिघरा में पदस्थ प्रधान आरक्षक अरविंद राजावत बहोड़ापुर पुलिस लाइन में रहते हैं। शुक्रवार को वह बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद वापस घर लौट रहे थे। जब वह इंदरगंज थाना क्षेत्र के रामदास घाटी पर पहुंचे तो एक स्कूल वैन चालक से एक युवक विवाद कर रहा था।

उनको लड़ता देख पुलिसकर्मी बीच में बोल पड़ा, जिस पर विवाद कर रहा युवक नाराज हो गया। कुछ ही देर में वह अपने कुछ साथियों के साथ लौटा और पुलिसकर्मी पर लाठी-डंडे व रॉड से हमला कर दिया।

हमलावरों ने पुलिसकर्मी और वैन चालक को सड़क पर बेरहमी से पीटा है। जिसमें दोनों को शरीर में कई जगह गंभीर चोट आई हैं। मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी व वैन चालक को घायल करने के बाद वहां से भाग निकले।

घटना का CCTV फुटेज आया सामने हमलावर तो भाग गए, लेकिन हमले की पूरी घटना एक CCTV कैमरे के साथ-साथ बाइक पर जा रहे युवक के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई है। यह CCTV फुटेज शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया पर सामने आया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है।

वहीं पुलिस ने घायलों की शिकायत पर CCTV फुटेज में दिख रहे हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन आरोपियों अंकुश जाटव, जयेंद्र चंदेल और सचिन शर्मा को हिरासत में ले लिया है और दो अन्य फरार युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here