[ad_1]

शुक्रवार को दोपहर में उमस, धूप के बाद शाम को मेघ मेहरबान हुए। पहले तो जोरदार बादल गरजे, फिर शुरू हुआ बारिश का दौर जो देर रात तक जारी रहा। गांधी नगर, एयरपोर्ट, राजबाड़ा तरफ तो हल्की बारिश हुई जो आंकड़ों में केवल 7.8 मिलीमीटर रिकार्ड हुई। रात 11.30 बज
.
इससे पहले रीगल से लेकर बायपास, विजय नगर, तेजाजी नगर तरफ के हिस्से में कई बार मूसलधार के दौर आए। आंकड़ों में यह 1.4 इंच रिकार्ड हुई है। एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र में अब तक 7.9 इंच बारिश दर्ज की गई है। जबकि रीगल से बायपास तक के हिस्से में 12.5 इंच पानी बरस चुका है।
बारिश की रफ्तार इतनी ज्यादा था कि बंगाली, पीपल्याहाना ब्रिज के नीचे पानी भरा गया। दोपहिया वाहन धीरे-धीरे निकल पाए। वहीं दोनों ब्रिज की सर्विस रोड भी लबालब हो गई। दरअसल, अरब सागर में बने सिस्टम से कुछ नमी मिल रही है। इस कारण पूरे शहर में बारिश का दौर जारी रहा। पिछले साल जुलाई में 9.9 इंच बारिश हुई थी।
- 7.9 इंच दर्ज हुई वर्षा अब तक
- 9.9 इंच बारिश दर्ज हुई थी गत वर्ष
शाम को टुकड़ों में, रात को पूरे शहर में बरसे शहर में शुक्रवार शाम को अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई। कहीं हल्की तो कहीं थोड़ी तेज पानी रुक-रुक कर बरसता रहा। हालांकि रात 8 बजे के आसपास पूरे शहर में एक साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। रात 11.30 बजे तक लगभग एक लय से बारिश होती रही। हालांकि मध्य क्षेत्र में सर्वाधिक बारिश हुई। एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र पर 19.2 मिमी यानी करीब पौने एक इंच बारिश दर्ज की गई।
आगे क्या… अभी सिलसिला बना रहेगा मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, जुलाई के आखिरी दिनों में इंदौर पर बादलों की मेहरबानी बनी रह सकती है। यह संभव है कि महीने के बाकी हिस्से में सूखे की कसर पूरी हो जाए।
[ad_2]
Source link



