Home मध्यप्रदेश Sagar receives 662 MM average rainfall in 55 days of the season...

Sagar receives 662 MM average rainfall in 55 days of the season | सीजन के 55 दिनों में सागर में 662MM औसत बारिश: पिछले साल से ज्यादा पानी गिरा, संभाग के निवाड़ी, पन्ना, छतरपुर जिले में बारिश का अलर्ट – Sagar News

14
0

[ad_1]

सागर जिले में पिछले दो दिनों से हल्की बारिश का दौर जारी है। बारिश के इस सीजन में अब तक जिले में 662.5 मिमी यानी 26.1 इंच औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 25 जुलाई तक 444.5 मिमी पानी गिरा था। ऐसे में पिछले साल की तुलना में इस बार 49.05% अधिक औसत ब

.

इसमें सबसे ज्यादा 867 मिमी पानी राहतगढ़ में गिरा है। वहीं सबसे कम बारिश 513 मिमी सागर में हुई है। जिले की सामान्य औसत बारिश 1230.5 मिमी है।

शुक्रवार को सागर में सुबह से बादलों की आवाजाही जारी है। कभी काले-घने बादल तो कभी निम्न परत के बादल छा रहे हैं। इस दौरान सागर का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री और न्यूनतम पारा 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। अगले तीन दिन तक प्रदेश में कहीं भारी तो कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है। आगामी 24 घंटों में सागर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पिछले 24 घंटों में जिले में हुई बारिश सागर जिले में पिछले 24 घंटों में 33.2 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई। इसमें सागर में 10.7 मिमी, जैसीनगर में 42.3, राहतगढ़ में 74.2, बीना में 82.4, खुरई में 38.5, मालथौन में 26, शाहगढ़ में 8, गढ़ाकोटा में 10.8, रहली में 2.3, देवरी में 20.1 और केसली में 83.4 मिमी पानी गिरा है।

जिले में सबसे ज्यादा राहतगढ़ में हुई बारिश सागर जिले में बारिश के इस सीजन में अब तक 662.5 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार, 1 जून से अब तक सागर में 513.2 मिमी, जैसीनगर में 581, राहतगढ़ में 867, बीना में 603, खुरई में 674.2, मालथौन में 703.3, बंडा में 661.2, शाहगढ़ में 648.8, गढ़ाकोटा में 625.2, रहली में 570.7, देवरी में 681.7 और केसली में 820.2 मिमी पानी गिर चुका है। इसमें सबसे ज्यादा बारिश राहतगढ़ में दर्ज की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here