[ad_1]
Last Updated:
Operation Sindoor Debate: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के लिए तैयार है और उम्मीद जताई कि 28 जुलाई से संसद सत्र सही तरीके से चलेगा.
किरेन रिजिजू ने विपक्ष से कहा कि सरकार चर्चा को तैयार है. (पीटीआई) हाइलाइट्स
- सरकार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के लिए तैयार है.
- 28 जुलाई से संसद सत्र सुचारू रूप से चलने की उम्मीद.
- विपक्ष पीएम मोदी से जवाब की मांग कर रहा है.
किरेन रिजिजू ने आगे कहा, “मैं फिर से विपक्ष से बोलता हूं कि सरकार चर्चा को तैयार है. अभी तक सरकार सिर्फ एक बिल पास करा पाई है. लोग हमें संसद में इसलिए ही भेजते हैं. हम अगले सोमवार को ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर चर्चा करने को तैयार हैं. सहमति भी बन गई है. मैं उम्मीद करता हूं कि 28 जुलाई से सुचारू रूप से सदन चलेगा.”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग कर रहे विपक्ष को लेकर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि संबंधित मुद्दे से जुड़े मंत्री ही सदन को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा, “हम नियम के तहत चर्चा को तैयार हैं. विपक्ष की तरफ से कौन बोलेगा, ये सरकार तय नहीं करेगी. और इसी तरह से सरकार की तरफ से कौन बोलेगा, वो विपक्ष तय नहीं करेगी. विपक्ष पीएम मोदी को बोलने को बाध्य नहीं कर सकती है. जो उस मुद्दे से जुड़ा होगा, वही जवाब देगा. ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर चर्चा जरूर होगी.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


