[ad_1]

मंदसौर के विधायक विपिन जैन ने शुक्रवार को कलेक्टर अदिति गर्ग को पत्र लिखा। इसके जरिए उन्होंने भगवान पशुपतिनाथ महादेव की राजसी सवारी के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया है।
.
बता दें कि वर्ष में एक बार निकलने वाली पशुपतिनाथ महादेव की राजसी सवारी इस बार 4 अगस्त 2025 को निकलेगी। यह आयोजन मंदसौर में जनआस्था का केंद्र बन चुका है। इस दिन न केवल मंदसौर से बल्कि दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु भगवान के दर्शन और सवारी में सहभागिता करने आते हैं।
हर साल होती है छुट्टी विधायक जैन ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि प्रतिवर्ष राजसी सवारी के दिन जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। इससे भक्तों को कोई असुविधा नहीं होती। लेकिन इस वर्ष घोषित अवकाशों की सूची में राजसी सवारी वाले दिन का अवकाश शामिल नहीं किया गया है।
इससे सभी श्रद्धालुओं में निराशा है। विधायक ने श्रद्धालुओं और शहरवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 4 अगस्त 2025 को मंदसौर में स्थानीय अवकाश घोषित करने का आग्रह किया है।
विपिन जैन ने भास्कर को बताया कि भगवान पशुपतिनाथ महादेव की राजसी सवारी सावन माह के अंतिम सोमवार को निकलती है और यह आयोजन अब दिव्य रूप धारण कर चुका है।
[ad_2]
Source link



