Home मध्यप्रदेश In Shahdol, smugglers fled mistaking the ambulance for a police vehicle |...

In Shahdol, smugglers fled mistaking the ambulance for a police vehicle | शहडोल में एंबुलेंस को पुलिस वाहन समझकर भागे तस्कर: खेत में मिली कार से 3 क्विंटल गांजा बरामद; फरार आरोपियों की तलाश – Shahdol News

13
0

[ad_1]

वाहन से गांजे के पैकेट निकालता पुलिस जवान।

शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र में तस्कर एम्बुलेंस का सायरन सुनकर उसे पुलिस वाहन समझ बैठे, तो उन्होंने अपनी कार को एक खेत में उतार दिया। वाहन खेत में फंस गया और आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने एक कार से 3 क्विंटल गांजा बरामद किया है। इस गांजे

.

स्थानीय लोगों ने बताया कि एंबुलेंस के सायरन की आवाज सुनकर कार को खेत में उतरते देखा और मदद के लिए दौड़े। इस दौरान वाहन में सवार लोग भागने लगे, जिससे लोगों को संदेह हुआ। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन की तलाशी ली। तलाशी में वाहन से तीन क्विंटल गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया है।

कार में भरा गांजा।

कार में भरा गांजा।

उड़ीसा ला रहे थे खेप

पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि तस्कर उड़ीसा से गांजा लाकर अन्य प्रदेशों में बेचने की तैयारी में थे। कार पर CG 10 BE 9319 नंबर प्लेट लगी हुई है। पुलिस इस नंबर की प्रामाणिकता की जांच कर रही है कि यह असली है या फर्जी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे इस मामले में गंभीरता से काम कर रहे हैं और फरार हुए आरोपियों की तलाश जारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here