Home मध्यप्रदेश Illegal sand mining continues despite NGT ban | रेत से भरे तेज...

Illegal sand mining continues despite NGT ban | रेत से भरे तेज रफ्तार डंपर ने राहगीर को कुचला: मौके पर मौत, सीहोर पुलिस ने जब्त किया वाहन – Sehore News

34
0

[ad_1]

आरोप है कि रोक के बाद भी नर्मदा से रेत खनन हो रहा है।

सीहोर में रेहटी थाने के नर्मदा किनारे स्थित बाबरी गांव में एक तेज रफ्तार अवैध रेत से भरे डंपर ने राहगीर को कुचल दिया। हादसे में राहगीर भीमा रघुवंशी की मौके पर ही मौत हो गई।

.

स्थानीय लोगों के अनुसार, एनजीटी की रोक के बावजूद नर्मदा नदी से अवैध रेत खनन और परिवहन लगातार जारी है। यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स कॉन्सोटियम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी फर्जी रॉयल्टी देकर नर्मदा नदी से अवैध रेत निकाल रही है। नदी से रेत निकालकर ऊंचे-ऊंचे पहाड़ बना दिए गए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि इन अवैध रेत डंपरों के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। नर्मदा किनारे के दर्जनों गांवों में हजारों डंपर अवैध रेत के ढेर लगे हैं। नदी से रोजाना हजारों नावों और पनडुब्बी मशीनों से बीच नदी के बहते पानी में अवैध खनन किया जा रहा है।

आरोप है कि सीहोर जिला प्रशासन और खनिज विभाग के अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। रेत ठेकेदार अन्य जिलों की रॉयल्टी देकर सीहोर जिले से करोड़ों रुपए की रेत चोरी कर रहे हैं। रेत माफिया दिन-रात अवैध उत्खनन में लगे हैं और ग्रामीणों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।

एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि डंपर की चपेट में आने से जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई उसका नाम भीमा रघुवंशी है। वह बाबरी गांव का रहने वाला था। पुलिस ने मामले में डंपर को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here