[ad_1]

कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन भी सौंपा।
हरदा जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को किसान कांग्रेस ने करीब तीन दर्जन पार्टी नेताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने समर्थन मूल्य पर चल रही मूंग खरीदी की तारीख को बढ़ाकर 30 अगस्त करने की मांग की है।
.
किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने आरोप लगाया कि जिले के किसानों को मक्का की फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया नहीं मिल रहा है। साथ ही मूंग बेचने वाले किसानों को फसल बेचने के एक माह बाद भी भुगतान नहीं हुआ है। इन सभी मांगों को लेकर धरना देकर किसान कांग्रेस ने नायब तहसीलदार भगवानदास तमखानीया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
किसानों को तत्काल भुगतान करने की भी मांग कृषि उपसंचालक जवाहरलाल कास्दे ने बताया कि अब तक 138 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों के खातों में पहुंच चुका है। प्रमुख मांगों में जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया और डीएपी सहकारी समितियों के माध्यम से उपलब्ध कराने की मांग शामिल है। समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने वाले किसानों को तत्काल भुगतान करने की मांग भी की गई है।
प्रदर्शनकारियों ने खरीफ की बोनी से वंचित रहे किसानों के खेतों का सर्वे कर राहत राशि देने की मांग की है। साथ ही हजारों एकड़ में खड़ी मूंग की फसल का सर्वे कर नुकसानी की राशि देने की मांग भी रखी है। किसान कांग्रेस ने अमानक बीज के कारण खरीफ सीजन में सोयाबीन और मक्का की बोनी दो-दो बार खराब होने पर प्रभावित किसानों को राहत राशि देने की मांग की है। इसके अलावा मार्च से जून 2025 के दौरान हरदा, खिरकिया, टिमरनी और सिराली मंडी में कम दामों पर मूंग बेचने वाले किसानों को अंतर की राशि देने की मांग भी की गई है।
[ad_2]
Source link

