Home मध्यप्रदेश 3 year old child fell from balcony | तीन साल का मासूम...

3 year old child fell from balcony | तीन साल का मासूम बालकनी से गिरा: परिजन बोले– इलाज के अभाव में गई जान; मन्नतों से पाया था रियांश को – Indore News

36
0

[ad_1]

इंदौर के आजाद नगर इलाके में गुरुवार को तीन साल का रियांश कासलीवाल खेलते-खेलते पहली मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने के बाद परिजन उसे लेकर इलाज के लिए तीन अलग-अलग अस्पतालों में दौड़ते रहे, लेकिन किसी ने उपचार नहीं किया। आखिरकार

.

घटना शिवनगर मूसाखेड़ी की है। रियांश गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बहन के साथ पहली मंजिल की बालकनी में खेल रहा था। इसी दौरान बहन कुछ देर के लिए अंदर चली गई। तभी रियांश का संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गया। आसपास के लोगों ने जब देखा तो आवाज लगाई, जिसके बाद परिजन नीचे पहुंचे और घायल रियांश को अस्पताल लेकर भागे।

तीन अस्पतालों में नहीं मिला इलाज

रियांश के पिता अनिल कासलीवाल उसे लेकर पहले मेडीस्टर, फिर नोबल और एक अन्य निजी अस्पताल गए, लेकिन कहीं भी इलाज नहीं मिला। दोपहर 3 बजे जब एमवाय अस्पताल लाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उपचार के दौरान रियांश ने दम तोड़ दिया। रियांश के पिता ट्रांसपोर्ट में काम करते हैं और कुछ समय पहले उनका एक्सीडेंट भी हो चुका है, जिसमें उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था।

परिजन नहीं कराना चाहते हैं पीएम

परिवार ने शव का पोस्ट मार्टम कराने से इनकार किया है। हालांकि पुलिस ने हादसे की जांच के तहत शव को मर्चुरी में रखवाया है। शुक्रवार को पोस्ट मार्टम किया जाएगा।

बड़ी मन्नतों से पाया था रियांश को

परिवार वालों का कहना है कि रियांश इकलौता बेटा था और मन्नतों के बाद हुआ था। उसकी मौत से पूरा परिवार टूट गया है। बच्चे के दादा-दादी गांव में रहते हैं और पोस्ट मार्टम के बाद शव को गांव ले जाया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here