Home मध्यप्रदेश Water filled in people’s houses in Mungavali | मुंगावली में लोगों के...

Water filled in people’s houses in Mungavali | मुंगावली में लोगों के घरों में पानी भरा: 4 घंटे तेज बारिश से रास्ते नहर बने; कई रास्ते बंद, बाढ़ जैसे हालात – Ashoknagar News

42
0

[ad_1]

लोग जानवरों को बाहर निकालते और खुद भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचते नजर आए।

अशोकनगर जिले के मुंगावली में गुरुवार सुबह करीब 5 बजे से लेकर 9:30 बजे तक लगातार तेज बारिश हुई। चार घंटे की इस बारिश ने शहर के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया। खड़िया नाला उफान पर आ गया, जिससे बहादुरपुर रोड के आसपास के घरों में 3 फीट तक पानी भर गया। दर्जन

.

बारिश के कारण मुंगावली के कई मोहल्लों की गलियों में 3 से 4 फीट तक पानी भर गया। मिडिल स्कूल के पास की बस्ती में पानी घरों तक पहुंच गया। लोग पहले सामान बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन जब पानी तेजी से पूरे घर में भर गया तो कई लोग कुछ भी नहीं बचा सके। लोग जानवरों को बाहर निकालते और खुद भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचते नजर आए।

कई रास्ते बंद, पुल-पुलियाओं पर पानी का तेज बहाव नरखेड़ा गांव जाने वाला रास्ता पूरी तरह से पानी में डूब गया, जिससे यह मार्ग बंद हो गया है। मल्हारगढ़ रोड पर मुक्तिधाम की पुलिया पर पानी बहने लगा, जिससे आवागमन रोकना पड़ा। वहीं, मुंगावली से बीना जाने वाले मार्ग पर कंजिया के पास पुल पर पानी आ गया, जिससे यह मुख्य मार्ग भी बंद हो गया।

ग्रामीण इलाकों में खेत जलमग्न, नालों का पानी फैलकर पहुंचा मुंगावली और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी बाढ़ जैसे हालात बन गए। जहां-जहां छोटे नाल बहते हैं, वहां से निकलकर पानी खेतों तक पहुंच गया। खेतों में खड़ी फसलें पानी में डूब गई हैं। रात की हल्की बूंदाबांदी के बाद सुबह शुरू हुई भारी बारिश ने पूरे इलाके की स्थिति बिगाड़ दी।

देखिए तस्वीरें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here