“_id”:”6881c11fccd3eda6a80dcb25″,”slug”:”ugly-husband-wife-refuses-to-live-threatens-to-kill-chhatarpur-2025-07-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MP News: छतरपुर में अजीबो गरीब मामला, पत्नी बोली- पति सुंदर नहीं, नहीं रहना उसके साथ, दी जान से मारने की धमकी”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
छतरपुर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां पति विनोद अहिरवार ने अपनी पत्नी गोमती पर आरोप लगाया है कि वह उसकी सूरत को लेकर अब साथ नहीं रहना चाहती।
पीड़ित पति ने एसपी कार्यालय में लगाई गुहार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले के ओरछा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भगवंतपुरा से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी पर खूबसूरती के आधार पर साथ छोड़ने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। ग्राम निवासी विनोद अहिरवार ने छतरपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। विनोद के अनुसार, उसकी शादी जून 2023 में गोमती अहिरवार से हुई थी, जो उस वक्त 12वीं कक्षा तक पढ़ी हुई थी। शादी के बाद विनोद ने मेहनत कर अपनी पत्नी को आगे की पढ़ाई भी कराई।
विनोद ने आरोप लगाया कि अब पढ़ लिख जाने के बाद गोमती उसके साथ रहने को तैयार नहीं है। उसका कहना है कि विनोद देखने में सुंदर नहीं है जबकि वह (गोमती) खुद सुंदर है, इसलिए वह अब ससुराल वापस नहीं आएगी। इतना ही नहीं, विनोद का दावा है कि गोमती उसे जान से मारने की धमकी भी दे रही है। परेशान पति ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।