Home मध्यप्रदेश The Speaker said- We have no existence without the country | विसअध्यक्ष...

The Speaker said- We have no existence without the country | विसअध्यक्ष बोले- देश के बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं: कुंवर चैन सिंह के नाम पर होगा नपा कम्युनिटी हॉल; सीहोर में दिया गार्ड ऑफ ऑनर – Sehore News

38
0

[ad_1]

सीहोर में गुरुवार को अमर शहीद कुंवर चैन सिंह के शहादत दिवस पर शासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने अमर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित

.

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि उन्हें उस पावन धरती पर आने का सौभाग्य मिला, जहां आजादी के लिए पहली सशस्त्र क्रांति की शुरुआत हुई।

कार्यक्रम में विस अध्यक्ष के साथ पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह और अन्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विस अध्यक्ष के साथ पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह और अन्य उपस्थित रहे।

विस अध्यक्ष तोमर बोले- हमारे जीवन में सबसे पहले देश

उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में सबसे पहले देश है और देश के बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं है। तोमर ने कहा कि कुंवर चैन सिंह की शहादत इस बात की प्रेरणा देती है कि उनके मन में थोड़ा भी लालच होता तो वे राजशाही जीवन व्यतीत कर सकते थे।

अमर शहीद कुंवर चैन सिंह के शहादत दिवस पर शासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

अमर शहीद कुंवर चैन सिंह के शहादत दिवस पर शासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

कुंवर चैन सिंह के नाम पर हो नपा कम्युनिटी हॉल

तोमर ने नगर पालिका से कम्युनिटी हॉल का नाम कुंवर चैन सिंह के नाम पर रखने का सुझाव दिया। साथ ही कुंवर चैन सिंह और उनके साथी हिम्मत खां, बहादुर खां के नाम पर बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित करने और उनकी गौरव गाथा को प्रदर्शनी के रूप में प्रस्तुत करने का सुझाव दिया।

यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, पूर्व विधायक और अमर शहीद के वंशज राजवर्धन सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती, हिम्मत खां बहादुर खां के वंशज जेडएके लोधी तथा भारत जोड़ो समिति के बलवीर सिंह तोमर ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कलेक्टर बालागुरु के., एसपी दीपक कुमार शुक्ला, सन्नी महाजन, पंकज शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here