[ad_1]

सागर की बहेरिया थाना पुलिस ने यात्री बस पर पत्थरबाजी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मामले में ओम साईंराम ट्रेवल्स के बस चालक कुलदीप मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी।
.
शिकायत के अनुसार, 2 जून को रात करीब 10 बजे वह बस क्रमांक एमपी 15 पीए 0877 को लेकर छतरपुर से पीथमपुर जा रहे थे। ग्राम केरबना के निर्माणाधीन पुल के पास डायवर्सन पर एक बाइक के बगल से बस निकालने पर बाइक सवार तीन युवकों ने पहले गालीगलौज की और विरोध करने पर बस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
लोकेशन ट्रेस कर केरबना से गिरफ्तार किया इस हमले में बस के अगले शीशे और खिड़कियों के कांच टूट गए, जिससे चालक भी घायल हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और कंडक्टर की मदद से स्थिति को काबू में किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के दौरान एक आरोपी मोंटी उर्फ जयदीप ठाकुर को लोकेशन ट्रेस कर केरबना से गिरफ्तार किया है।
[ad_2]
Source link



